यूपी लेखपाल भर्ती 2020: UPSSSC जल्द जारी करेगा 7882 लेखपालों की भर्ती का नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लेखपाल की भर्ती (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2020) के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खास मौका जल्द ही आने वाला है। जी हां, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जल्द ही यूपी में लेखपालों की बड़ी भर्ती निकाली जाएगी। लेखपालों की भर्ती (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2020) के लिए अब उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की तरफ से प्रस्ताव भेज दिया गया है। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने सूबे में खाली चल रहे लेखपालों और कानूनगो के पदों की खातिर प्रस्ताव भेजा है।
यूपी में जल्द ही 7,000 लेखपालों की होगी भर्ती, कानूनगो के भी निकलेंगे पद
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की तरफ से सोमवार को 7,882 लेखपालों के पदों पर भर्ती (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2020) के लिए उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को प्रस्ताव भेजा गया है। राजस्व परिषद की तरफ से भर्ती (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2020) के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के बाद अब जल्द ही इस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजस्व परिषद से प्रस्ताव मिलने के बाद अब आयोग इन पदों पर भर्ती (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2020) करने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा। बता दें, यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की तरफ से मार्च 2019 में चकबंदी लेखपालों के 1364 पदों पर भर्ती (UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2020) निकाली गई थी जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था।
Punjab Teacher Recruitment 2020: पंजाब में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, कुल इतने हजार निकले पद

आयोग (UPSSSC) की तरफ से चंकबदी लेखपाल के पदों की खातिर सिर्फ 12वीं पास ही योग्यता मांगी गई थी। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि आयोग (UPSSSC) की तरफ से लेखपालों की भर्ती (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2020) की खातिर इस बार भी महज 12वीं पास ही शैक्षणिक योग्यता रखी जाएगी। आयोग (UPSSSC) इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के लोगों की भर्ती करेगा। आयोग (UPSSSC) की तरफ से अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को यूपी सरकार (Uttar Pradesh Government) की तरफ से जारी नियमों के हिसाब से ही छूट दी जाएगी।
भारतीय तटरक्षक बल में नौकरी का मौका, 10वीं पास को मिलेगा 47600 रुपये वेतन
आयोग इस तरह रोकेगा परीक्षाओं में धांधली
उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) परीक्षाओं में धांधली को कम करने के लिए अब कुछ उपाय करने जा रहा है। 'ग्रुप सी' की भर्ती (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2020) में धांधली रोकने के लिए इस बार नई व्यवस्था लागू की जाएगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली में प्रारंभिक परीक्षा (पेट) कराएगा। आयोग (UPSSSC) की तरफ से इसके नतीजे इस बार परसेंटाइल स्कोर के आधार पर जारी किए जाएंगे। आयोग (UPSSSC) की तरफ से जारी किया जाने वाला यह स्कोर एक साल तक के लिए मान्य होगा।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंहल ने शासनादेश भी जारी कर दिया है। आयोग (UPSSSC) की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन साल में एक बार ही किया जाएगा। यूपी सरकार (Uttar Pradesh Government) की तरफ से लागू की जाने वाली इस नई व्यवस्था में कुल प्राप्तांकों के स्थान पर परसेंटाइल स्कोर ही घोषित किया जाएगा। आयोग (UPSSSC) की तरफ से इसी स्कोर के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के आवेदनकर्ताओं की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। यही नहीं, विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी।
इंडियन आर्मी में जाने का सुनहरा मौका, 8वीं पास का भी सेना में जाने का सपना होगा साकार

भर्ती के लिए बार-बार नहीं करना होगा आवेदन
उत्तर प्रदेश में 'ग्रुप सी' की होने वाली भर्तियों (UPSSSC Recruitment 2020) के लिए लागू होने वाली इस नई व्यवस्था से अभ्यर्थियों को ही बहुत फायदा होगा। अब उन्हें एक ही परीक्षा के लिए बार-बार फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी। अब आयोग (UPSSSC) की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा में मिलने वाले कुल अंक अगले एक वर्ष या केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए मान्य होंगे। बता दें, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती संस्था (एनआरए) का गठन कर दिया है।
एनआरए (NRA) के गठन के बाद ही अब आयोग (UPSSSC) द्वारा मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग में सामान्य अर्हता परीक्षा (सीईटी) के स्कोर के आधार पर भर्ती (UPSSSC Recruitment 2020)की जाएगी। भर्तियों (UPSSSC Recruitment 2020) में लागू होने वाली नई व्यवस्था से अभ्यर्थियों को अलग-अलग भर्ती (UPSSSC Recruitment) परीक्षाओं के लिए बार-बार आवेदन नहीं करना होगा। ‘अपने अभ्यर्थी को जाने’ प्रक्रिया को अपनाते हुए उनका एक बार ही पंजीकरण कराने के बाद द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत 'ग्रुप सी' के विभिन्न विभागों के सभी प्रकार के पदों के लिए प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा ही आयोजित कराई जाएगी।
भारतीय डाक विभाग में बिना परीक्षा के पाए नौकरी, इतने हजार निकले पद
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
