UPSC Main result 2020 : संघ लोक सेवा आयोग ने जारी कि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

अगर आपने यूपीएससी की मेंस परीक्षा दी है, तो फिर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपीएससी की तरफ से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट upsc.gov.in जारी कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से मुख्य परीक्षा का आयोजन आज किया गया है। यूपीएससी की तरफ से जनवरी माह में 8, 9, 10, 16 और 17 तारीख को मेंस की परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इस पद के लिए सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यूपीएससी की तरफ से आयोजित कराई गई मेंस परीक्षा में पास करने वाले छात्रों को अब इंटरव्यू के लिए आवेदन करना होगा।
इस पद पर इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को 25 मार्च से 5 अप्रैल 2021 के बीच upsconline.nic.in पर जाकर डीएएफ-II भरना होगा। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से कहा गया कि इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। आयोग की तरफ से जल्द ही upsc.gov.in व www.upsconline.in पर इसके एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। बता दें, इस बार सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए 796 पदों पर भर्ती होगी। बता दें, संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से हर साल तीन चरणों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सरकार की तरफ से प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन करना होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
