UPSC : आईईएस और आईएसएस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र को अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं। बता दें, भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई, 17 जुलाई एवं 18 जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा देश के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।
बता दें, आईईएस (IES) और आईएसएस ( ISS) परीक्षा सेवाओं के लिए जूनियर टाइम स्केल में भर्ती निकाली गई है। अब इस भर्ती के लिए ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग की तरफ से भारतीय आर्थिक सेवा में कुल 15 रिक्तियां और भारतीय सांख्यिकी सेवा में 11 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस सेवा के लिए अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
यूपी की जनता का ख्याल रख रहे सीएम योगी, 17 करोड़ लोगों का लिया गया हालचाल
ऐसे डाउनलोड करें IES/ISS एडमिट कार्ड
अगर आपका प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है तो सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। यहां पर आपको भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के प्रवेश पत्र का लिंक मिलेगा। इसके बाद में इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण भर दीजिए। इसके बाद में आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा और फिर आप प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
राजकीय गृहों के बच्चों को महफूज बनाने को अफसरों ने संभाला मोर्चा
इन विषयों की होगी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और विषय विशेष के प्रश्नपत्र होंगे। भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा दोनों के लिए सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्रों को व्यक्तिपरक प्रकार से ही जमा करना होगा। भारतीय आर्थिक सेवा के लिए सभी पेपर सब्जेक्टिव टाइप होंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
