
यदि आप मेडिकल क्षेत्र में अधिकारी बनने का सपना रखते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (CMS) 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पद का नाम
मेडिकल ऑफिसर
कुल पद
705
पद विवरण
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (सेंट्रल हेल्थ सर्विस) : 226 पद
- सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ADMO (भारतीय रेलवे) : 450 पद
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर GDMO ग्रेड II (नई दिल्ली नगर परिषद) NDMS : 09 पद
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर GDMO (दिल्ली नगर निगम) : 20 पद
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री।
- जो उम्मीदवार एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
- अधिकतम 32 वर्ष
- आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी
- ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 200 रुपए
- एससी/एसटी/पीएच/महिला : नि:शुल्क
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर
एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनो पेपर 250-250 अंकों के होंगे। हर पेपर 2-2 घंटे का होगा। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
वेतनमान
15,600 – 39,100 + GP 5400 रुपए
आवेदन प्रक्रिया
- ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- यूपीएससी सीएमएस 2025 के लिए एप्लिकेशन पोर्टल पर क्लिक करें।
- होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- अब डिटेल दर्ज कर फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।