सिविल सर्विस परीक्षा के 19 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी डिटेल

अगर आप किसी जिले का डीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं, तो अब अपने सपनों को साकार करने का समय आ गया है। जी हां, मंगलवार से संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं। आप मंगलवार से Civil Services Preliminary Examination के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बीएसएफ में नौकरी का सुनहरा मौका
यूपीएससी की तरफ से निकाले पदों के बारे में अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी। नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा के माध्यम से देश में IAS, IPS, IFS, IRS और IRTS का चयन किया जाता है। आईएएस और आईपीएस पद के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी हैं। इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए वो नेपाल या भूटान का नागरिक भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: UPSSSC ने निकाली 672 पदों पर भर्तियां, 30 जनवरी से करें आवेदन
प्रारंभिक परीक्षा
सिविल सर्विस परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं और इसके दो पेपर होते हैं। 200-200 नंबर के होते हैं। इसमें से दूसरे पेपर में पास होना जरूरी है। मुख्य परीक्षा के लिए चयन पहले पेपर की कटऑफ के आधार पर होता है। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट लिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: रेलवे देने जा रहा है 4 लाख लोगों को नौकरी, रेलमंत्री ने की घोषणा
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इस इग्जाम के लिए न्यूनतम अंकों की जरूरत नहीं होती है।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में नौकरी का सुनहरा मौका, हर माह मिलेगा इतना वेतन
UPSC Prelims 2019 exam: की तारीख
1. आवेदन की शुरुआत: 19 फरवरी , 2019
2: आवेदन करन की आखिरी तारीख : 18 मार्च 2019
3: प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख: 2 जून 2019
4: मेन परीक्षा : 20 सितंबर 2019
5: IFS मेन परीक्षा 2019: 1 दिसंबर 2019
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
