यूपीएससी : सीडीएस II 2020 का रिजल्ट जारी, 129 उम्मीदवारों ने किया क्वालिफाई

यूपीएससी सीडीएस II 2020 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा II परीक्षा या यूपीएससी सीडीएस II 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने इस पद के लिए सिर्फ 129 उम्मीदवारों में अर्हता प्राप्त की है। इस पद के लिए परीक्षा नवंबर, 2020 में आयोजित की गई थी।
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से नवंबर 2020 में आयोजित कराई गई परीक्षा में पास हुए लोगों की अर्हता को आसानी से आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस पद के लिए जितने भी उम्मीदवारों में अर्हता पाई गई है, उनकी सूची अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। बता दें, यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा 2020 के लिए भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून की तरफ से 151 (डीई) पाठ्यक्रम, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायुसेना अकादमी, हैदराबाद (पूर्व-उड़ान) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संख्या 210F (P) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवार जो कि एक से अधिक अकादमी के लिए चुने जाते हैं, उन्हें भी एक विकल्प चुनना होगा।
बाल श्रमिकों के कल्याण के लिए योगी सरकार चला रही खास स्किम
चयनित उम्मीदवारों की दावेदारी अंतरिम
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से घोषित किए गए परिणाम संयुक्त रक्षा सेवा II परीक्षा या यूपीएससी सीडीएस II 2020 में सभी चयनित उम्मीदवारों की दावेदारी अभी अंतरिम ही की जा रही है। इसमें ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सेना मुख्यालय द्वारा इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया अभी होना बाकी है। आयोग की तरफ से इस संदर्भ में क्वालीफाई उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे मूल रूप से, उनके द्वारा दावा की गई जन्म तिथि/ शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन में, फोटोस्टेट की सत्यापित प्रतियों के साथ अपनी पहली पसंद सेना मुख्यालय/ नौसेना मुख्यालय/ वायु सेना मुख्यालय को भेज दें ताकि जल्द से जल्द प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकें।
यूपी में एनएचएम के तहत सीएचओ के निकले पद, 28 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन
जानें, यूपीएससी सीडीएस II 2020 की रिक्तियां
इंडियन मिलिट्री एकेडमी - 100 पद
इंडियन नेवल एकेडमी - 26 पद
एयर फोर्स एकेडमी - 32 पद
गेल में निकली अफसरों की भर्ती, 220 पदों के लिए जारी हुई अधिसूचना
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
