UPPSC: आरओ/एआरओ की परीक्षा के लिए जल्द करें जिलों का चयन, जानें अंतिम तारीख

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) कोरोना काल (Coronavirus) में ही एक के बाद एक करके परीक्षाओं को आयोजित करने जा रहा है। 23 अगस्त को कम्प्यूटर सहायक की परीक्षा दो शहरों में आयेाजित होने जा रही है। इसके बाद 13 सितंबर को एक बड़ी परीक्षा को आयोजित करने की तैयारी कर चुका है। आयोग (UPPSC) 13 सितंबर को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) की परीक्षा को आयोजित करने जा रहा है।
UP BEO Exams: कोरोना के डर से लाखों अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, आगे फिर परीक्षा की तैयारी
यूपीपीएससी (UPPSC) समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2016 में अब कोरोना (Coronavirus) को देखते हुए सेंटर बदलने का मौका दे रहा है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों के तीन जिलों का चुनाव करने का विकल्प दिया गया है। इस परीक्षा (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) के उम्मीदवार अपनी सुविधा के हिसाब से जिलों का चयन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 25 अगस्त तक इस भर्ती इन पदों के लिए चयन कर सकते हैं।
IBPS: इन भर्तियों के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, जल्द चेक करें अपना एग्जाम सेंटर

तीन जिलों का करें चयन
आयोग (UPPSC) की तरफ से वर्ष 2016 में निकाली गई इस परीक्षा के रद्द होने के बाद अब 13 सितंबर को परीक्षा होने वाली है। इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में अब यूपीपीएससी (UPPSC) ने आरओ/एआरओ 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपनी सुविधानुसार परीक्षा केंद्र के हिसाब से तीन जिलों का चुनाव करने की बात कहीं है। उम्मीदवार अपनी सुविधा के हिसाब से विद्यालयों का चयन कर सकते हैं।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 19 अगस्त 2020 को एक विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) का आयोजन प्रदेश के 17 जिलों में किया जाएगा। आयोग की तरफ से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर आसानी के साथ में चयनित करने के बाद भेजा जा सकता है। आयोग ने परीक्षार्थियों को 17 जिलों की जारी सूची में अपनी सुविधा के हिसाब से तीन जिलों का चयन करने की बात कहीं है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से परीक्षा केंद्र के लिए जिले के चुनाव के पेज पर जा सकते हैं।

इन जिलों में होगी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा
यूपीपीएससी (UPPSC) की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) का आयोजन इन 17 जनपदों में किया गया है। आयोग की तरफ से जिन जिलों का चयन परीक्षा कराने के लिए किया गया है। उनमें आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, झांसी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली और वाराणसी जिले हैं।
13 सितंबर को हैं परीक्षा
यूपीपीएससी (UPPSC) आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2016 की परीक्षा(UPPSC RO/ARO Prelims 2016) को इस वर्ष जनवरी में निरस्त किया जा चुका है। आयोग की तरफ से परीक्षा को निरस्त करने के बाद तीन मई परीक्षा की तारीख तय की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से परीक्षा (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किए गए संशोधित कैलेंडर में इस परीक्षा की तारीख 13 सितंबर तय की गई थी। आयोग ने वर्ष 2020 की परीक्षाओं के लिए 10 जून को जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) का आयोजन 13 सितंबर को किया जाना है।
UP BEO Exams: आधा गज की दूरी पर बैठे परीक्षार्थी, एक सीट पर दो लोग बैठने को हुए मजबूर

361 पदों पर होनी है भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2016 में सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) भर्ती 2016 (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) की अधिसूचना सितंबर 2016 में जारी की थी। आयोग की तरफ से इस वर्ष कुल 361 पदों पर भर्ती की जानी थी। इन पदों पर चयन की प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2016 को किया गया था। परीक्षा (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) में नकल होने की सूचना पर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद इस भर्ती की जांच चल रही थी, लेकिन फिर इस मामले को न्यायालय में लम्बा खिंचता देख आयोग (UPPSC) ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया। पहले इस परीक्षा (UPPSC RO/ARO Prelims 2016) की तारीख तीन मई तय की गई थी, लेकिन बाद में इस परीक्षा का 13 सितंबर 2020 को आयोजित करने की घोषणा आयोग द्वारा की गई।
कोरोना काल में जेईई मेन्स और नीट की होगी परीक्षा, यह जारी हुए निर्देश
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
