आरओ-एआरओ की परीक्षा आज से शुरू, इन प्रश्नपत्रों की आज हुई परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से खण्ड शिक्षाधिकारी की परीक्षा होने के बाद आरओ-एआरओ की परीक्षा (UPPSC RO ARO Mains Exam 2016) कराई जा रही है। आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ), (सामान्य-विशेष) चयन परीक्षा-2016 की मुख्य परीक्षा (UPPSC RO ARO Mains Exam 2016) आज से शुरू हो गई है।
UPPSC: आरओ और एआरओ की मुख्य परीक्षा का कैलेंडर जारी, इस दिन होगी परीक्षा
इस तरह से लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने दिसंबर महीने ही दो बड़ी परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा (UPPSC Mains) को आयोजित कर दी है। प्रदेश में समय से अधिकारियों को देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अब अपने शेड्यूल के हिसाब से ही दो भर्तियां करा दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से दिसंबर महीने के पहले ही सप्ताह में खण्ड शिक्षाधिकारी की मुख्य परीक्षा (BEO Mains Exam 2020) आयोजित की गई थी।
69000 शिक्षक भर्ती: दिव्यांगों को नहीं दिया गया उनका हक, नहीं जोड़ी गई बैकलॉग सीटें

तीन जिलों में आज से हो रही परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ आज से समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ), (सामान्य-विशेष) चयन परीक्षा-2016 की मुख्य परीक्षा (UPPSC RO ARO Mains Exam 2016) तीन जिलों में शुरू हो गई है। मुख्य परीक्षा (UPPSC RO ARO Mains Exam 2016) का आयोजन 22 और 23 दिसंबर को तीन शहरों में किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए एक सप्ताह पहले ही प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए थे। परीक्षा के संबंध में परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि आज से आरओ-एआरओ की मुख्य परीक्षा (UPPSC RO ARO Mains Exam 2016) प्रयागराज, लखनऊ एवं गाजियाबाद में सेंटर पर कराई जा रही है।
22 दिसम्बर के पहली पाली (सुबह 9.30 से 11.00 बजे) में सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली (दोपहर 2 से 5 बजे) में खण्ड-1 सामान्य हिन्दी एवं आलेखन व खण्ड-2 में सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण के प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की गई है। 23 दिसम्बर को पहली पाली (सुबह 9.30 से 12.30 बजे) में हिन्दी निबंध प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की गई है। इस बार परीक्षा के लिए कुल 5,311 उम्मीदवारों चयनित किया गया है। बता दें, आरओ-एआरओ के लिए 361 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस आरओ-एआरओ की मुख्य परीक्षा (UPPSC RO ARO Mains Exam 2016) के लिए 5,311 उम्मीदवारों को शामिल किए जाने की बात कहीं गई थी। इस परीक्षा (UPPSC RO ARO Mains Exam 2016) के लिए प्रयागराज में 2,748, लखनऊ में 1,832 और गाजियाबाद में 731 अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं।
बीएड कॉलेजों में दाखिले की सीधी दौड़ शुरू, ऐसे मिलेगा एडमिशन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
