UPPSC: पीसीएस 2020 का रिजल्ट जारी, जामिया की छात्रा संचिता ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से यूपी पीसीएस-2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग की तरफ से निकाले गए 487 पदों के लिए 476 अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं, जबकि 11 पदों के लिए आयोग को योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं। आयोग की तरफ से जारी किए गए परिणाम के हिसाब से इस बार जामिया के कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली संचिता (मूलरूप से पंजाब निवासी) ने टॉप किया है। वहीं, आयोग की तरफ से लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि हरियाणा के मोहित रावत तीसरे स्थान पर रहे हैं। यूपी पीसीएस-2020 टॉप टेन की मेरिट में करछना, प्रयागराज के ललित कुमार मिश्र को छठवां स्थान मिला है। इस बार आयोग की तरफ से 24 प्रकार के 487 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। आयोग को बाल विकास परियोजना अधिकारी के 11 पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण पद खाली रह गए।
UPPCS 2019: संघर्षों से भरी रही है रिचा की सफलता, दूसरे प्रयास में बनीं डिप्टी जेलर
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि इस परीक्षा में अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित है, उन्हें निर्धारित समय में वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने होंगे। अगर ऐसे अभ्यर्थी अपने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराएंगे तो उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा। इस परीक्षा का चयन परिणाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से न्यायालय में दाखिल विशेष अपील में न्यायालय की ओर से पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन ही रहेगा। आयोग की तरफ से परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक और श्रेणीवार, पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
UPPSC PCS Result 2019 : 434 बने अफसर, मथुरा के विशाल सारस्वत ने किया टॉप

आयोग ने रचा ये काम करके इतिहास
आयोग की तरफ से एक यह परीक्षा एक साल के अंदर ही अपने रिकार्ड समय में पूरी की गई है। आयोग की तरफ से पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 11 अक्तूबर को विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी। कोरोना की वजह से लेट से परीक्षा होने के बाद भी आयोग ने छह महीने के अंदर ही परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी करके रिकॉर्ड कायम किया है। महज छह महीने के अंदर ही पूरा काम होना यह अपने आप में एक इतिहास रहा है। आयोग के इतिहास में पहली बार इतने कम समय में पीसीएस परीक्षा पूरी हुई है। आयोग ने इस परीक्षा के लिए एक से आठ अप्रैल तक इंटरव्यू आयोजित कराए थे। इससे पूर्व आयोग की तरफ से 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए थे। आयोग की तरफ से आयोजित किए कराए गए इंटरव्यू में 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।

बेटियों का टॉप टेन में रहा दबदबा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से घोषित किए पीसीएस-2010 की टॉप टेन मेरिट में आधी संख्या बेटियों की है। इस मेरिट में शीर्ष दो स्थानों पर बेटियों का कब्जा किया। पहले स्थान पर संचिता और दूसरे स्थान पर शिवाक्षी दीक्षित रही है। इसके अलावा सातवें स्थान पर मोहन नगर गाजियाबाद की प्रतीक्षा सिंह, आठवें स्थान पर ज्योतिबाफुले नगर की महिमा और दसवें स्थान पर सोमैया नगर बाराबंकी की नेहा मिश्रा रहीं हैं। इसके अलावा टॉप टेन की लिस्ट में बलिया के शिशिर कुमार सिंह को चौथा स्थान, मेरठ के उदित पंवार को पांचवां स्थान, करछना प्रयागराज के ललित कुमार मिश्र को छठवां और गोरखपुर के सुधांशु नायक को नौवां स्थान मिला है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
