यूपीपीएससी ने निकाले इतने एपीओ के पद, 28 जनवरी तक करें आवेदन

अगर आप उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, तो आयोग आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है। यूपीपीएससी ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा-2018 के 17 पद निकाले हैं। जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू हो रही है। इन पदों के लिए आप 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर में एपीओ की परीक्षा सबसे पहले होनी है। एपीओ की प्रारंभिक परीक्षा अगले साल नौ जून को प्रस्तावित है। इन पदों के लिए अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए, तो आप आयोग की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय विधि स्नातक की उपाधि होनी चाहिए। इन पदों के लिए वहीं आवेदक आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने विधि की डिग्री पूरी कर ली हैं।
यह भी पढ़ें: डीडीए में अफसर बनने का मौका, जल्द करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है। आयोग सचिव ने बताया कि आवेदक विस्तृत विज्ञापन ऑनलाइन देख सकते हैं। जिसमें शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के विषय और पाठ्यक्रम, साक्षात्कार के संबंध में सूचना, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, जाति प्रमाणपत्रों का निर्धारित प्रारूप और आरक्षण एवं आयु के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें: नर्स, लैब और आटो तकनीशियन की निकली भर्तियां, आप भी करें आवेदन
यह होनी चाहिए उम्र सीमा
इन पदों के लिए वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 जुलाई 2018 को 21 वर्ष हो गई है। आयोग ने इन पदों के लिए यह सीमा निर्धारित की गई कि दो जुलाई 1978 से पूर्व और एक जुलाई 1997 के बाद नहीं होनी चाहिए। 55 वर्ष तक के दिव्यांग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अफसर बनने का मौका, निकले 277 असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
