UPPSC PCS Result 2019 : 434 बने अफसर, मथुरा के विशाल सारस्वत ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आखिरकार आज यूपीपीसीएस 2019 का परिणाम घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य एवं विशेष चयन) 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। आयोग (UPPSC PCS Result 2019) की तरफ से घोषित किए गए परिणाम में मथुरा के विशाल सारस्वत ने टॉप किया है। प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर लखनऊ की पूनम गौतम रही है।
RSMSSB JE Recruitment 2020 : राजस्थान भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर की और प्रश्नपत्र जारी
वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुणाल गौरव ने चौथा और कांशीरामनगर की प्रियंका कुमारी ने पांचवां स्थान हासिल किया है। आयोग (UPPSC PCS Result 2019) की तरफ से घोषित किए गए परिणाम में अन्य युवाओं में मऊ के अभिषेक कुमार सिंह ने छठवां, जौनपुर के सचिन सिंह सातवां, दिल्ली की नीलम यादव आठवां, वाराणसी के सिद्धार्थ पाठक को नौवां और दिल्ली की विकल्प ने 10वां स्थान हासिल किया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC PCS Result 2019) की तरफ से घोषित किए गए परिणाम के बाद सचिव जगदीश तिवारी ने बताया कि कुल 25 प्रकार के पदों के लिए उपलब्ध 453 रिक्तियों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी-2 की एक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी की एक, लेखा एवं सम्प्रेक्षा अधिकारी की छह, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी 2 ग्रेड एक की दो, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक की एक, पशु चिकित्सा एंव कल्याण अधिकारी की दो, विधि अधिकारी लोक निर्माण विभाग की चार तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की दो रिक्तियां योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण खाली रह गई।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC PCS Result 2019) की तरफ से घोषित किए गए परीक्षा परिणाम के अनुसार वेबसाइट और सूचना पट्ट पर उपलब्ध रहेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से घोषित किए गए परिणाम के अनुसार मुख्य परीक्षा (UPPSC Mains) का परिणाम 24 दिसंबर को घोषित किया गया था। यूपीपीएससी की तरफ से मुख्य परीक्षा पद के बाद पदों के आधार पर 811 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की तरफ से 28 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित किया गया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
