UPPSC PCS Vacancy 2025 : यूपी पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 200 पदों पर भर्ती; जानें जरूरी डिटेल्स

UPPSC PCS भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद

SDM सहित अन्य

कुल पद

200

शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएशन की डिग्री

आयु सीमा

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 40 साल
  • राज्य के आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

फीस

  • अनारक्षित : 125 रुपए
  • अनुसूचित जाति, जनजाति : 65 रुपए
  • दिव्यांग : 25 रुपए

चयन प्रक्रिया

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

वेतनमान

  • असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर : 15,600 – 39,100 रुपए प्रतिमाह
  • रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर : 9300 – 34,800 रुपए प्रतिमाह

आवेदन की प्रक्रिया

  • ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब डिटेल दर्ज कर फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।

वर्षवार PCS में आवेदकों की संख्या

वर्षआवेदकों की संख्या
20245,76,154
20235,65,459
20226,02,974
20216,91,173
20205,95,696
20195,44,664
20186,35,844

एग्जाम पैटर्न

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) परीक्षा 2025 में कुल 10 पेपर होंगे, जो तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे:

1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims):

  • पेपर 1: सामान्य अध्ययन (General Studies – I)
  • पेपर 2: सामान्य अध्ययन (General Studies – II), जिसे सामान्यतः CSAT (Civil Services Aptitude Test) कहा जाता है।

2. मुख्य परीक्षा (Mains):

  • पेपर 1: सामान्य हिंदी (General Hindi)
  • पेपर 2: निबंध (Essay)
  • पेपर 3: सामान्य अध्ययन – I (General Studies – I)
  • पेपर 4: सामान्य अध्ययन – II (General Studies – II)
  • पेपर 5: सामान्य अध्ययन – III (General Studies – III)
  • पेपर 6: सामान्य अध्ययन – IV (General Studies – IV)
  • पेपर 7: सामान्य अध्ययन – V (General Studies – V)
  • पेपर 8: सामान्य अध्ययन – VI (General Studies – VI)

3. साक्षात्कार (Interview):

मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

मुख्य परीक्षा में अब वैकल्पिक विषय (Optional Subject) के पेपर शामिल नहीं हैं; 2018 में सिलेबस में बदलाव के बाद इन्हें हटा दिया गया है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.