UPPSC: आयोग में छाया मुख्तार अंसारी का मुद्दा, इंटरव्यू में पूछा गया सवाल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से इस समय पीसीएस 2020 के साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। आयोग में चल रहे साक्षात्कार में इस समय पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का मुद्दा बहुत ही तेजी के साथ में छाया हुआ है। इस समय चल रहे पीसीएस 2020 के साक्षात्कार के छठवें दिन मंगलवार को 112 में से 108 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इस दौरान इंटरव्यू बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से मुख्तार अंसारी के पंजाब से यूपी में ट्रांजिट और विकास दुबे प्रकरण पर सवाल पूछे। अभ्यर्थियों से पूछा गया कि आखिरकार कैसे करके मुख्तार अंसारी गया। बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से एनकाउंटर और उसके समाधान पर भी सवाल पूछे।
UPPSC: आरओ-एआरओ का परिणाम घोषित, 260 अभ्यर्थी सचिवालय में बनेंगे अफसर
इसके अलावा अभ्यर्थियों से वीवीपैट क्या है, स्मार्टसिटी से क्या तात्पर्य है, ऐसे तीन क्षेत्र बताएं जिसमें स्मार्टसिटी मददगार होगा, ऑटो मोबाइल के बड़े कारोबारी एलन मस्क बारे में पूछा गया, भारत में होमो सैपिएन्स कब और कहां से आए इसके बारे में पूछे गए। इसके अलावा नक्सलवाद को लेकर भी अभ्यर्थियों से सवाल पूछे गए। रविवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर कई सवाल बोर्ड ने पूछे। बोर्ड ने आपको नक्सल प्रभावित इलाके में पोस्टिंग मिले तो आप जाएंगे, भारत में नक्सलवाद की समस्या और इसके कारण और समाधान पर भी सवाल पूछे गए।
JEE Main 2021: तीसरे चरण की परीक्षा में बैठने छात्रों के पास अभी मौका

इसके अलावा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बोर्ड ने आरएनए वैक्सीन क्या है और कोविशील्ड किस प्रकार भिन्न वैक्सीन है, इस पर सवाल पूछे गए। इसके अलावा अभ्यर्थियों से धर्मनिरपेक्षता और पंथनिरपेक्षता में क्या अंतर होता है, इस पर भी सवाल पूछे गए। समाज से रिलेट करते हुए अभ्यर्थियों से समाज और समुदाय में अंतर, समुदाय के प्रकार, ग्रामीण नगरीय समुदाय के आधार, शिक्षा के तत्व, शिक्षा के आधार, इस बार का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे मिला है, साहित्य समाज का दर्पण कैसे है, सोशल सिक्योरिटी और सोशल इंश्योरेंस में अंतर, सोशल सिक्योरिटी की कुछ स्कीम का नाम भी पूछा।
UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, मई महीने में होगी परीक्षा
ऑगस्ट कोम्टे का प्रत्यक्षवाद क्या है, स्वेज नहर विवाद आखिर क्या है, जीएसटी क्या है, इससे क्या-क्या फायदे है और जीएसटी का लाभ कैसे हुआ है, किस बड़े सैन्य अधिकारी को हाल ही में याद किया गया है, अगर आप एसडीएम हैं आपको अपने क्षेत्र के किसानों को आंदोलन से रोकना है, कैसे रोकेंगे, शिक्षा क्या, शिक्षा में लोकतंत्र या लोकतंत्र में शिक्षा किसे बेहतर मानते हैं, दोनों में क्या अन्तर है, क्या आप मानते हैं कि शिक्षकों का चयन सही मानदंडों पर हो रहा है, औपचारिक अनौपचारिक मोड क्या है शिक्षा का, आदि सवाल पूछे गए।
SSC MTS Recruitment 2021 : जल्द करें आवेदन, 21 मार्च से नहीं होंगे आवेदन

पाकिस्तान विभाजन पर बोर्ड ने घूमाया
इस समय आयोग में चल रहे साक्षात्कार में अभ्यर्थियों ने भारत-पाकिस्तान विभाजन से भी सवाल पूछे जा रहे हैं। बोर्ड के सदस्यों ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि भारत पाकिस्तान विभाजन के समय काफी लोग बेघर हो गए, कई मर गए, क्या विभाजन और बेहतर तरीके से हो सकता था।
क्या विभाजन करने में बेहतर तरीका अपनाया जा सकता था। इसके अलावा यह पूछा गया कि आप अगर गांधी होते तो क्या करते, लोगों को समय देते एक से दूसरे स्थान जाने का या फिर कुछ और करते। यही नहीं, बोर्ड ने गांधी जी के बारे में एक और प्रश्न पूछा और कहा कि गांधी जी अगर चाहते तो भगत सिंह की फांसी माफ करवा सकते थे पर उन्होंने नहीं करवाया, इस संदर्भ में आपका क्या मानना है।
भारत अफगानिस्तान संबंध, अफगान में कभी किस भारतीय राजा की ससुराल थी, भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के बारे में बताएं किसने कैच छोड़ा था, इसके अलावा आखिरी ओवर किसने डाला, नो बॉल किसने डाली जैसे प्रश्न भी अभ्यर्थी से पूछे गए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
