UPPSC: आयोग के अधिकारियों ने साक्षात्कार देने वालों की मांगी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट

कोरोना वायरस (Coronavirus) का मीटर भले ही बढ़ रहा हो, लेकिन अब यूपी सरकार (UP Government) के अधिकारी नया कीर्तिमान रचने जा रहे हैं। इसी कोरोना की वजह से स्थगित हुई खण्ड शिक्षाधिकारी (Block Education Officer Exams) की परीक्षा अब कोरोना काल में ही होने जा रही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की तरफ से 16 अगस्त को होने वाली बीईओ की परीक्षा (BEO Exams) को कराने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यही नहीं, आयोग (UPPSC) की तरफ से ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर प्रिलिम्स एग्जाम 2020 (UPPSC BEO Admit Card 2020) को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली है।
UP BEd Exams 2020: कोरोना पॉजिटिव भी देने आए थे परीक्षा, स्थिति भयावह
यह परीक्षा 16 अगस्त 2020 (रविवार) को एक ही पाली (दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक) में ही होगी। इस परीक्षा को लेकर सोमवार को कोविड-19 का आदेश भी जारी कर दिया गया है। वहीं, आयोग (UPPSC) की तरफ से एक और आदेश जारी किया गया है, जिसमें अधिकारियों ने अपनी जान बचाने के लिए महज 11 अभ्यर्थियों से कोविड-19 (Covid-19) की निगेटिव रिपोर्ट मांग रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इसमें से 4 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी नियत तिथि को कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) होने की वजह से इंटरव्यू नहीं हो पाया था। आयोग के इस आदेश के बाद अब बीईओ की परीक्षा (Block Education Officer Exams) देने जा रहे अभ्यर्थियों ने सरकार से पूछ लिया है कि क्या हमारी जान की अब कोई कीमत नहीं है। आखिरकार क्या आप हम लोगों की कोई कीमत नहीं समझ रहे हैं।

आयोग ने इंटरव्यू में मांगी निगेटिव रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से इस समय यूपीपीएसी 2018 (UPPSC 2018) की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से कोरोना निगेटिव (Coronavirus) रिपोर्ट मांगी गई है। 19 अगस्त को 11 ऐसे अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जो कि इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सके थे। इसमें से चार ऐसे हैं जो कि कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की वजह से इंटरव्यू में शामिल नहीं हो पाए थे।
उन लोगों ने आयोग (UPPSC) में इंटरव्यू दिया था। अब उन लोगों का इंटरव्यू आयोग (Interview) की तरफ से 19 अगस्त को कराया जाएगा। आयोग (UPPSC) के अनुसचिव ने इस संबंध में आज पत्र जारी करके कोरोना निगेटिव (Corona Negitive) की रिपोर्ट के साथ में साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए है। बता दें, आयोग में इस समय यूपीपीएससी 2018 (UPPCS 2018) के साक्षात्कार चल रहे हैं। यहां पर नौ सौ से अधिक तक पदों करीब 25 हजार अभ्यर्थियों को अलग-अलग तिथि के लिए बुलाया जा रहा है। अब इन अभ्यर्थियों की कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट के साथ में उपस्थिति रहने को कहा गया है। इस तरह से अब साफ है कि अधिकारियों को अपनी जान की कीमत मालूम हैं, लेकिन उन्हें प्रदेश के 5 लाख अभ्यर्थियों की कोई कीमत उन्हें नहीं मालूम है।
यूपी के मंत्री, एमएलसी और शिक्षकों ने सीएम को लिखा पत्र, कहा न कराएं परीक्षा

परीक्षा को लेकर आयोग ने जारी किए निर्देश
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर प्रिलिम्स एग्जाम 2020 (UPPSC BEO Admit Card 2020) को कराने की पूरी तैयारी बना चुका है। आयोग (UPPSC) इस परीक्षा को किसी भी हालत में रद्द नहीं करने वाला है, उसकी तरफ से लगातार खण्ड शिक्षाधिकारी की परीक्षा (Block Education Officer Exams) को लेकर निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। सोमवार को आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने परीक्षार्थियों के लिए विशेष गाइडलाइन दी गई।
आयोग की तरफ से जारी नए नियमों के हिसाब से इस परीक्षा में आने वाले हर अभ्यर्थी को साथ में सेनेटाइजर, मास्क (Mask) को अनिवार्य रूप से लाना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा और सबको 15 मिनट बाद तक इंट्री दी जाएगी। यही नहीं, सभी अभ्यर्थियों को पानी की बोतल भी स्वयं लानी होगी। आयोग की तरफ भले ही यह आदेश जारी कर दिए गए हो, लेकिन कोविड-19 को यह किसी भी तरह से नहीं रोक सकते हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा (B.ed Exams) में भी ऐसे ही आदेश जारी किए गए थे, लेकिन उन पर कितना अमल हुआ है, यह अब सबके सामने हैं।
UP BEd Exams 2020: केद्रों पर नहीं हुआ कोविड-19 बचाव नियमों का पालन, नूतन ठाकुर ने दी तहरीर
स्कूल बंद फिर भी परीक्षा कराने की तैयारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से (UPPSC) ऐसे समय में परीक्षा को कराने जा रहा है, जब देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने एहतियातन के तौर पर 31 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह आदेश गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के हिसाब से ही आदेश दिया है।
लेकिन, इसके बाद भी यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission) अब परीक्षा कराने जा रहे हैं, ऐसे में अभ्यर्थी बहुत ही परेशान है। इस परीक्षा की वजह से भी करीब दस लाख लोगों का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है। इसको देखते हुए सामाजिर्क कार्यकर्ता नूतन ठाकुर और आईपीएस अमिताभ ठाकुर (IPS Amitabh Thakur) ने परीक्षा को निरस्त किए जाने की मांग की है। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर ऐसी महामारी के समय में परीक्षा का आयोजन न कराए जाने की मांग की है।
वहीं, प्रतियोगी छात्रों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर पूरी समस्या से अवगत कराया है। अब हाईकोर्ट (High Court) भी एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है, ऐसे में अब सरकार इस परीक्षा को रद्द कराने पर विचार करना चाहिए।

यह सिर्फ 18 जनपदों में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश में होने वाली खण्ड शिक्षाधिकारी की परीक्षा को सिर्फ 18 जिलों में ही कराया जाएगा, जबकि 9 अगस्त को हुई बीएड की परीक्षा (B.ED Exams) यूपी के 73 से अधिक जिलों में हुई थी। बीएड की परीक्षा (B.ED Exams) में करीब 4 लाख परीक्षार्थी भाग लेने वाले थे, लेकिन इसमें से 3 लाख 71 हजार बच्चों ने ही परीक्षा दी। यहां पर किसी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं होता दिखा। अभ्यर्थियों को न तो सेनेटाइजर मिला और न ही कुछ मिला। ऐसे में अब 18 जिलों में 16 अगस्त को होने वाली परीक्षा में किस तरह से और कैसे करके सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होगा, यह देखने का विषय होगा।
बता दें, संयुक्त बीएड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने किया था। वहीं अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2019 (UPPSC BEO Admit Card 2020) का आयोजन सिर्फ 18 जिलों में ही कराने जा रहा है। खण्ड शिक्षाधिकारी की परीक्षा (Block Education Officer Exams) के लिए जिन-जिन जिलों का चयन किया गया है, उनमें अधिकतर महानगर है। इन जिलों में आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, गाजियाबाद, जौनपुर, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी और मथुरा शामिल हैं। बता दें, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में इस समय कोरोना वायरस के अधिकतर मामले बढ़ रहे हैं, इसकी वजह से अब अभ्यर्थियों के सामने बहुत बड़ी समस्या है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
