UPPSC : यूपी में डॉक्टर बनने का मौका, इतने पदों पर निकली भर्ती

अगर आप उत्तर प्रदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए सुनहरा मौका उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग लेकर आया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से डॉक्टरों के हजारों की संख्या में भर्ती निकाली गई है। आयोग ने पीडियाट्रिशियन, जनरल सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, जनरल फिजिशियन और गायनकोलॉजिस्ट सहित 12 स्पेशलिस्ट के कुल 3,620 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आप इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं, तो फिर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CBSE 12th Exam 2021 : पीएम मोदी का छात्रों के हित में बड़ा फैसला, रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से इन पदों के लिए 28 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर किए हुए हैं तो फिर आपके लिए शानदार मौका आया है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार की तरफ से निकाले गए पदों के लिए चयनित होने के बाद आवेदकों को 67,700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
लाखों अभ्यर्थियों को राहत, प्रदेश सरकार ने घटाई बीएड कोर्स की फीस
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से निकाले गए पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 मई 2021 से शुरू हो गई है। इन पदों के लिए 25 जून तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। आयोग के खाते में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून ही तय की गई है। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 28 जून 2021 तय की गई है।
बीएसएफ में अधिकारी से लेकर ग्रुप 'सी' तक की आई भर्ती, जानें कितने हैं पद
यह होनी चाहिए योग्यता
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से डॉक्टरों के निकाले गए पदों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो फिर आपकी उम्र न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आयोग की तरफ से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
यूपी के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे प्रदेश के आईटीआई संस्थान
स्वास्थ्य विभाग के इन पदों पर होंगी भर्तियां
पीडियाट्रिशियन (बाल रोग विशेषज्ञ) - 600
गायनकोलॉजिस्ट (प्रसूती रोग विशेषज्ञ) - 590
एनेस्थेटिस्ट - 590
जनरल सर्जन - 590
जनरल फिजिशियन - 590
ऑफ्थलमोलॉजिस्ट (नेत्र रोग विशेषज्ञ) - 75
साइकियाट्रिस्ट (मनोरोग विशेषज्ञ) - 75
डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा रोग विशेषज्ञ) - 75
ऑर्थोपेडिशियन (हड्डी रोग विशेषज्ञ) - 75
ईएनटी स्पेशियलिसट (कान, नाक, गला विशेषज्ञ) - 75
पैथोलॉजिस्ट - 75
फोरेंसिक स्पेशलिस्ट - 75
रेडियोलॉजिस्ट - 75
माइक्रोबायोलॉजिस्ट - 30
पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट - 30
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
