यूपीपीएससी ने जारी किया गया एपीएस भर्ती-2013 का संशोधित विज्ञापन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से इस बार अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की गलती नहीं माफ की जाएगी। इस बार एपीएस भर्ती अब शॉर्ट हैंड में गलती माफ नहीं होगी। सोमवार को एपीएस भर्ती-2013 का संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया, जिसमें शॉर्ट हैंड में गलती पर किसी भी प्रकार की छूट का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। सरकार की तरफ से इस बार अभियान में कोई विशेष छूट नहीं दी जाएगी। बता दें, पिछली बार आयोग की आई भर्ती में साल 2013 में जारी विज्ञापन में शॉर्ट हैंड में पांच फीसदी तक की गलती पर छूट दी जाएगी। इस बार सरकार लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किए संशोधित विज्ञापन के तहत नए सिरे से परीक्षा कराई जाएगी, जो पहले के मुकाबले अभ्यर्थियों के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण होगी।
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 19,000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए डिटेल्स
नियमों का उल्लंघन करते हुए जारी किया गया था विज्ञापन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से साल 2013 में एपीएस के 176 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। यह विज्ञापन नियमावली का उल्लंघन करते हुए सरकार की तरफ से जारी किया गया था। अब नई नियमावली के अनुसार एपीएस भर्ती के तहत द्वितीय चरण में होने वाली शॉर्ट हैंड की परीक्षा में किसी भी प्रकार गलती अनुमन्य नहीं हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया है, इसमें पांच फीसदी तक की गलती पर छूट प्रदान की गई थी। यही नहीं, अब शॉर्ट हैंड में एक गलती भी अभ्यर्थियों के चयन में बाधा बनेगी। सरकार की तरफ से संशोधित विज्ञापन में लिखा है कि शॉर्ट हैंड एवं टाइप टेस्ट में क्रमश: 80 शब्द प्रति मिनट एवं 25 शब्द प्रति मिनट की गति होना आवश्यक है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश का परिणाम घोषित, 15 सितंबर तक होंगे दाखिले
यूपीपीएससी ने 23 अगस्त को निरस्त किया गया था विज्ञापन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से 23 अगस्त को एपीएस भर्ती-2013 को विज्ञापन निरस्त कर दिया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से संशोधित विज्ञापन के तहत नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। सरकार की तरफ से जिन अभ्यर्थियों ने 13 दिसंबर 2013 को जारी विज्ञापन के आधार पर आवेदन किए थे, केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। सरकार की तरफ से विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर 12 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि अंकित करके 12 अक्तूबर तक आवेदन पत्र डाउनलोड करने होंगे। आयोग की तरफ से जारी किए गए विज्ञापन के हिसाब से आवेदन की हार्डकॉपी सहित वांछित अभिलेख आयोग में 22 अक्तूबर, शाम पांच बजे तक हाथों-हाथ या डाक के माध्यम से जमा करने होंगे। सरकार की तरफ से इसी लिखित परीक्षा 16 नवंबर 2021 को कराएं जाने की पूरी संभावना है।
68500 भर्ती के इन अभ्यर्थियों की 10 सितंबर को निकलेगी जिला आवंटन सूची
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
