UPPCS 2019: मेंस का परिणाम घोषित, अधिकारी बनने की रेस में 831 अभ्यर्थी बरकरार

उत्तर प्रदेश में अफसर (UPPSC PCS Mains Result 2019) बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों में अभी भी सैकड़ों अभ्यर्थी बरकरार है। जी हां, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की तरफ से पीसीएस यानी राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन व विशेष चयन परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम (UPPSC PCS Mains Result 2019) घोषित कर दिया गया है। आयोग (UPPSC) की तरफ से घोषित किए गए परिणाम में अभी भी 811 अभ्यर्थी अधिकारी बनने की रेस बने हुए हैं।
69000 शिक्षक भर्ती: आरक्षण पर महानिदेशक ने दिव्यांगों को दिया आश्वासन, लिखित नहीं दिया आदेश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन व विशेष चयन परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Mains Result 2019) का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया है। सरकार की तरफ से यूपीपीसीएस 2019 की भर्ती (UPPSC PCS Mains Result 2019) में 388 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। आयोग (UPPSC) की तरफ से बुधवार को घोषित किए गए परिणाम में साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यूपीपीएससी (UPPSC) की परीक्षा 22 से 26 सितंबर के बीच में लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के केंद्रों पर मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था।

पिछले साल जारी हुआ था विज्ञापन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से पिछले साल 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस अफसरों की भर्ती (UPPSC PCS 2019) के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग की तरफ से 474 पदों पर भर्ती (UPPSC PCS Mains Result 2019) निकाली गई थी, इसमें एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिए गए थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से प्री परीक्षा 19 जिलों में 15 दिसंबर को कराई थी। इस परीक्षा के लिए 19 जिलों में 1,166 केंद्र बनाए गए थे। आयोग की तरफ से 17 फरवरी 2020 को परिणाम जारी किया गया था। मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Mains Result 2019) के लिए आयोग की तरफ से 6,119 अभ्यर्थी सफल हुए थे। बता दें, पहले आयोग (UPPSC) की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर के हिसाब से मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण परीक्षा (UPPSC PCS Mains Result 2019) आयोग ने आगे बढ़ा दिया था।
यूपी की हायर ज्यूडिशियल सर्विस में जाने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
