UPPCS Result 2018: बदले पैटर्न से कैसे हासिल करें कामयाबी, जानिए एसडीएम रवि से पूरी रणनीति

बेहतर तरीके से पढ़ाई करने वाले हर एक नौजवान का सपना होता है कि वह नीली बत्ती से सफर करें क्बनकर जहां घर-परिवार का नाम रोशन करें तो वहीं अधिकारी बनकर समाज के लिए भी कुछ अच्छा काम करें। समाज के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा लेकर ही कई साल पहले देवरिया (Deoria) जिले का एक युवा प्रयागराज (Prayagraj) आया था।

बीएचयू (BHU) से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अफसर बनने की तरफ राह पकड़ते हुए प्रयागराज (Prayagraj) में आकर तैयारी करने लगे और यहां पर जल्द ही उन्हें सफलता भी मिल गई। यूपी पीसीएस 2017 (UPPCS Exam Result 2017) के परिणाम में जहां डिप्टी एसपी (DySP) बनें तो वहीं यूपी पीसीएस 2018 के परिणाम (UPPCS Exam Result 2018) में उपजिलाधिकारी यानि डिप्टी कलेक्टर (SDM) बनकर घर परिवार का नाम रोशन किया है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं यूपीएससी 2018 के आए परिणाम  में डिप्टी कलेक्टर (SDM) का पद पाने वाले रवि कुमार पासवान (Ravi Kumar Paswan) की। मूलरूप से देवरिया जिले के गौरी बाजार विकासखण्ड के बागापार (नौकटोला) के रहने वाले रवि कुमार (Ravi Kumar) ने शुरुआती पढ़ाई गांव से ही की है। रवि (Ravi Kumar) के पिता मेवालाल (Mevalal) गांव में ही रहकर खेती करते हैं तो मां आशा देवी (Asha) गृहणी हे। रवि (SDM Ravi Kumar) की तीन बहनें संगीता, पूजा और रानू है।

पूजा और रानू इस समय बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) के पद कार्यरत है। समाज के लिए कुछ बेहतर करने के उद्देश्य से स्नातक की पढ़ाई करने के लिए रवि (Ravi) ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में दाखिला लिया। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में जहां उन्हें तैयारी का बेहतर ग्राउंड मिला और वहां से वर्ष 2012 में उन्होंने बीएससी (ऑनर्स) करने वाले रवि कुमार (Ravi Kumar) सिविल सेवा की तैयारी करने के उद्देश्य से प्रयागराज (Prayagraj) आ गए। यहां पर उन्होंने चार साल तक तैयारी करके जहां पीसीएस 2017 (UPPCS Result 2017) के परिणाम में डिप्टी एसपी (DySP) तो वहीं अब डिप्टी कलेक्टर (SDM) का पद अर्जित किया है।

वैसे, रवि कुमार पासवान (Ravi Kumar Paswan) का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन एक बेहतर रणनीति और अच्छे शिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्होंने जल्द ही सफलता अर्जित कर ली। गांव की पृष्ठभूमि और हिन्दी माध्यम से पेपर देना ऐसे न जाने कितनी दिक्कते थी। रवि कुमार ने आखिर कैसे करके उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से बदले गए पैटर्न के हिसाब से तैयारी की और आखिर उनकी क्या रणनीति रही यह सबकुछ उन्होंने इंडिया वेव से बताया। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आप भी कैसे करके अच्छे नोट्स और बेहतर किताबों का सहारा लेकर जल्द ही सफलता अर्जित कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं रवि कुमार पासवान की आखिर तैयारी की क्या रही रणनीति।

प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre Paper)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की तरफ से लगभग हर वर्ष आयोजित की जाने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (प्री) (UPPCS Pre.) होता है। अधिकारी बनने का सपना संजोएं हुए लाखों अभ्यर्थियों हर वर्ष इस परीक्षा में बैठते हैं। सीटों की संख्या समिति होने के कारण महज कुछ हजार अभ्यर्थियों का ही चयन मुख्य परीक्षा के लिए होता है। अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस परीक्षा का पहला चरण (UPPCS Pre.) पास करना ही होता है। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा (UPPCS Mains) में बैठने का मौका मिला है। रवि कुमार पासवान (SDM Ravi Kumar) बताते हैं कि प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre.)  को भी एक रणनीति के साथ में तैयार करना चाहिए। 

उन्होंने (SDM Ravi Kumar) बताया कि अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre Paper) का सिलेबस पूरी तरह से याद होना चाहिए कि आखिर इस परीक्षा में किस-किस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस समय मानइस मार्किंग कर दी गई हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को बहुत ही सावधानी के साथ में परीक्षा के दौरान सवालों को हल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre.) में आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की तरफ से इतिहास, भूगोल, पर्यावरण, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, करेंट, कृषि, जनसंख्या, विज्ञान (भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान) से मुख्य रूप से प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre.) में सफलता अर्जित करने के लिए पूर्व की परीक्षा में आए प्रश्नों को भी देखना चाहिए, इससे भी काफी हेल्फ मिलती हैं। 

मुख्य परीक्षा (UPPCS Mains)

प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre.) में सफलता अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (UPPCS Mains) से होकर ही साक्षात्कार के लिए गुजरना पड़ता है। इस परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को ही आयोग (UPPCS) साक्षात्कार के लिए बुलाता है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की तरफ से अब परीक्षा का पैटर्न भी बदल दिया गया है। आयोग ने अब मुख्य परीक्षा (UPPCS Mains) को संघ लोक सेवा आयोग  की तरह ही बना दिया है।

यहां पर भी अब सामान्य अध्ययन (General Studies Paper) के चार प्रश्न पत्र कर दिए गए हैं। मुख्य परीक्षा (UPPCS Mains) में आयोग (UPPSC) की तरफ से बहुविकल्पीय प्रश्नों की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब सामान्य अध्ययन के चारों प्रश्नपत्र (General Studies Paper) में अभ्यर्थियों प्रश्न के रूप में सवाल पूछे जाते हैं, जिनको लिखना पड़ता है। इसके अलावा आयोग (UPPSC) की तरफ से अब विषय को दो से घटाकर एक कर दिया गया है। अब अभ्यर्थियों को विषय के तौर पर एक ही विषय का चयन करना होता है।

आखिर कैसे करें बदले पैटर्न के हिसाब से तैयारी

डिप्टी कलेक्टर (SDM) के पद चयनित रवि कुमार (SDM Ravi Kumar) ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने अब पूरा पैटर्न ही बदल दिया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को बहुत ही गहराई के साथ में तैयारी करने की जरूरत है। उन्होंने आखिर कैसे करके मुख्य परीक्षा (UPPCS Mains) को फतेह किया है, इसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। 

हिन्दी (Hindi) – हिंदी (Hindi) की तैयारी के लिए रवि कुमार (Ravi Kumar) ने व्याकरण पर अधिक फोकस किया। उन्होंने बताया कि हिंदी (Hindi) के लिए मैंने हरदेव बाहरी की किताब पढ़ी और कुछ पुराने नोट्स को देखकर तैयारी। उन्होंने बताया कि सारांश, पत्र लेखन, संक्षेपण, व्याख्या सहित अन्य चीजों के लिए मैंने कोचिंग का सहारा लिया था। 

निबंध (Essay)

मुख्य परीक्षा (UPPCS Mains) में बेहतर अंक अर्जित किसी भी अभ्यर्थी को निबंधन (Essay) से ही मिलते हैं। रवि कुमार (Ravi Kumar) ने बताया कि मैंने आयोग (UPPSC) की तरफ से पिछले कुछ वर्षों में पूछे गए निबंध (Essay) के हिसाब से ही तैयारी की। उन्होंने (SDM Ravi Kumar) बताया कि मैंने कृषि, राजनीतिक, आतंकवाद, भूगोल (भूकम्प, ज्वालामुखी, तूफान, च्रकवात) सहित लगभग 10 टॉपिक पर दस-दस पेज के स्पेशल नोट्स तैयार किए जिसमें मैंने कोटेशन से लेकर सही फैक्ट्स को लिखा। इसके अलावा मैंने घटना चक्र, परीक्षा मंथन से लेकर अन्य किताबों का भी सहारा लिया ताकि बेहतर तरीके से निबंध (Essay) को तैयार किया जा सकें। रवि कुमार बताते हैं कि निबंधन में फैक्ट्स और कोटेशन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। 

सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र- (General Studies Paper 1)

सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper 1)  के बारे में रवि कुमार (SDM Ravi Kumar) ने बताया कि इसमें इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, सोशल जस्टिस, अंतरार्ष्टीय मुद्दे, कल्चर पर प्रश्न पूछे जाते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने स्वतंत्रता और आधुनिक इतिहास – स्पेक्ट्रम राजीव अहीर और अखिल मूर्ति सर के क्लास नोट्स से आधुनिक इतिहास, विश्व इतिहास पढ़ा।

स्वतंत्रता के बाद की तैयारी मैंने विजन आईएएस के प्रिटिंग नोट्स से कवर किया। विश्व इतिहास के लिए दृष्टि कोचिंग के अखिल मूर्ति जी के प्रिटिंग नोट्स से पढ़ाई की। सोशल इश्यू के लिए मैंने विजन आईएएस के प्रिंटिंग नोट्स देखें। भूगोल के लिए विजन आईएएस बुकलेट से पढ़ाई की। कल्चर के लिए विजय वेद और नितिन सिंह सर के नोट्स पढ़ें। राजव्यवस्था के लिए लक्ष्मीकांत सर, विजन आईएएस के प्रिटिंग नोट्स से तैयारी की। गवर्नेंस के लिए विजन और लक्ष्मीकांत सर के नोट्स। सोशल जस्टिस और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के लिए विजन आईएएस के नोट्स भी पढ़ें। 

सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र- (General Studies Paper 2) 

सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र (General Studies Paper 2)  के बारे में रवि कुमार (SDM Ravi Kumar) ने बताया कि इसमें करेंट मुद्दों पर ही प्रश्न पूछे जाते हैं, इसके लिए मैंने विजन आईएएस के नोट्स पढ़ें। इसके अलावा चर्चा में रहने वाले मुद्दों के अलग से नोट्स तैयार किए।

सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न पत्र- (General Studies Paper 3)

रवि कुमार (Ravi Kumar) ने बताया कि सामान्य अध्ययन के तीसरे प्रश्नपत्र (General Studies Paper 3)  में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आर्थिक, आपदा, आंतरिक सुरक्षा, साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अर्थव्यवस्था के लिए रामेश्वर सर और विजन आईएएस के नोट्स को पढ़ा।

आपदा प्रबंध के लिए दृष्टि आईएएस के नोट्स लेकर पढ़ें। आंतरिक सुरक्षा के लिए आईपीएस अशोक कुमार की किताब से प्वाइंट बनाकर पढ़ाई की। साइंस के लिए विजन आईएएस के क्लाम रूम का मैट्रियल लेकर पढ़ाई की। विजन अपने क्लासरूम के मैट्रियल में करेंट को लेकर अधिक प्रश्न देता है।

सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र- (General Studies Paper 4) 

इस प्रश्न पत्र (General Studies Paper 4)  में एथिक्स और केस स्डडी को लेकर अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। उन्होंने (SDM Ravi Kumar) बताया कि एथिक्स के लिए दृष्टि कोचिंग के विकास दिव्यकीर्ति सर के नोट्स को बेस बनाया। इसके अलावा कुछ प्वाइंट के लिए ध्येय आईएएस कोचिंग के जय सिंह और अमित कुमार सर के नोट्स भी पढ़ें। 

उन्होंने बताया कि केस स्टडी के लिए ध्येय आईएएस के विनय सिंह के नोट्स भी पढ़ें थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 की मुख्य परीक्षा (UPPCS 2018) में केस स्टडी के सवाल कम पूछे गए थे लेकिन इस साल अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

वैकल्पिक विषय- (Optional Subject)

रवि कुमार (SDM Ravi Kumar) ने वैकल्पिक विषय (Optional Subject) के रूप में भूगोल विषय का चयन किया था। उन्होंने बताया कि मैंने इसके लिए डी आर खुल्लर सर और कुमार गौरव सर की किताबों को पढ़ा। उन्होंने बताया कि मैंने प्राथमिकता के तौर सर्वेंद्र सिंह और आरपी तिवारी सर के कोचिंग नोट्स को पढ़कर बेहतर तरीके से तैयार किया। इसके अलावा आलोक रंजन सर के नोट्स को भी पढ़ा ताकि अगर कुछ भी नया आए तो मुझसे छूट न जाएं। उन्होंने (SDM Ravi Kumar) बताया कि इसके अलावा मैंने आईएएस और यूपीपीसीएस (UPPCS) की परीक्षा में विगत वर्षों में आए हुए सॉल्वड पेपर को लेकर प्रश्नों की तैयारी की थी। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.