UPPCS 2018: इंटरव्यू में छाया नया उपभोक्ता कानून, कोरोना और आत्मनिर्भर भारत

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में इस समय पीसीएस 2018 (UPPCS 2018) के इंटरव्यू चल रहे हैं। शनिवार, रविवार और सोमवार के बाद मंगलवार को फिर से साक्षात्कार (Interview) शुरू हो गए है। सरकार की तरफ से लॉकडाउन (Lockdown) करने की वजह से आयोग (UPPSC) ने अपने शेड्यूल में मामूली बदलाव किया है।
इस समय चल रहे इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से बहुत ही रोचक सवाल यूपी से जुड़े हुए पूछे जा रहे हैं। इस समय कोरोना (Coronavirus), आत्मनिर्भर और लॉकडाउन (lockdown)के अलावा अभ्यर्थियों से वर्तमान की सियासत पर भी सवाल पूछे जा रहे हैं। देश के साथ में कई जगहों पर चल रहे विवादों को लेकर भी इस समय सवाल विशेषज्ञ पूछ रहे हैं।
चीन के साथ भारत के चल रहे विवाद के साथ ही साथ में अब नेपाल (Nepal) से भी जुड़े हुए सवाल पूछे जाने शुरू हो गए हैं। तीन दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार से शुरू हुए इंटरव्यू (Interview) में 115 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन 110 अभ्यर्थियों ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पीसीएस 2018 का साक्षात्कार (Interview) पांच अभ्यर्थियों ने छोड़ दिया।
नेपाल का मुद्दा छाया
इस समय भारत और नेपाल (Nepal) के रिश्ते किस तरह से चल रहे हैं, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। नेपाल (Nepal) लगातार चीन (Chaina) के दवाब में कुछ अजीब ही तरह की हरकत करने लगा है। अभी बीते दिनों नेपाल (Nepal PM) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक विवादित बयान दे दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि असली अयोध्या (Ayodhya) नेपाल (Nepal) में है। उन्होंने जनकपुरी (Janakpuri) से लेकर अन्य चीज पर अपना बयान दिया। इस बयान को लेकर पीसीएस (UPPCS 2018) इंटरव्यू (Interview) के दौरान विशेषज्ञों ने भी सवाल पूछा।
यह मुद्दा पीसीएस (UPPCS 2018) के इंटरव्यू के दौरान बहुत छाया और गेट के बाहर आ रहे अभ्यर्थियों में यह चर्चा का विषय भी बना रहा। इंटरव्यू (Interview) में एक अभ्यर्थी से यह पूछा गया कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Ohli) पर भारत के साधु-संत क्यों भड़के हुए हैं? उन्होंने आखिर अपने विवादित बयान में क्या कहा है, जिसकी वजह से साधु-संतों की नाराजगी उन्हें झेलनी पड़ रही है। वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी से पूछा गया कि भारत-नेपाल के सीमा विवाद से लेकर अन्य संबंध पर आजकल क्या चल रहा है।
UPPCS 2018: इंटरव्यू में इन मुद्दों पर पूछे जा सकते हैं प्रश्न, अभ्यर्थी ऐसे करें तैयारी
लालजी टंडन का मुद्दा रहा गर्म
इस बार पीसीएस (UPPCS 2018) के साक्षात्कार में मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन (Lalji Tandon) का भी मुद्दा छाया हुआ है। मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया है। लखनऊ से सांसद और विधायक रहे लालजी टंडन (Lalji Tandon) वर्तमान में मध्य प्रदेश के राज्यपाल थे। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।
अब उनके (Lalji Tandon) निधन पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) (UPPSC) ने भी उन्हें याद किया है। वैसे, इस दौरान यहां पर कोई सभा या फिर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, बल्कि पीसीएस-2018 (UPPCS 2018) के इंटरव्यू (Interview) में लालजी टंडन (Lalji Tandon) से जुड़े हुए सवाल विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों से पूछा। इंटरव्यू के दौरान लालजी टंडन (Lalji Tandon) के राजनैतिक सफर के बारे में कुछ अभ्यर्थियों से पूछा गया।
यही नहीं, कुछ अभ्यर्थियों से लालजी टंडन (Lalji Tandon) के बारे में पूछा गया कि कहां-कहां पर राज्यपाल रहे। कुछ अभ्यर्थियों से सवाल किए गए कि लालजी टंडन (Lalji Tandon) कितनी बार सांसद या विधायक रहे? कुछ अभ्यर्थियों से गेस्टहाउस कांड के बारे में भी पूछा गया।
UPPCS 2018: इंटरव्यू में रोचक सवाल, सीएम के साथ ‘श्री’ लगाएं या नहीं?

अभी छाया हुआ है कोरोना
इंटरव्यू (Interview) के दौरान अभ्यर्थियों से कोरोना (Coronavirus) से संबंधित सवाल अभी भी पूछे जा रहे हैं। मंगलवार और बुधवार को हुए साक्षात्कार में अभ्यर्थियों से कोरोना से जुड़े कई सवाल पूछे गए। अभ्यर्थियों से अधिकतर यही पूछा जा रहा है कि कोरोना (Coronavirus) को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आप किसी जिले में अफसर रहते तो आपकी कोरोना (Coronavirus) को रोकने में कैसी भूमिका रहती।
अभ्यर्थियों को अधिकतर विशेषज्ञ परखने की भी कोशिश कर रहे हैं। कुछ अभ्यर्थियों से इंटरव्यू (Interview) और उनके विषय पर ही केंद्रित होकर सवाल पूछे जा रहे हैं। अभ्यर्थियों से अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाकर पूछे जा रहे हैं। इसके अलावा इंटरव्यू (Interview) के दौरान प्रदेश में महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं से लेकर महिला विश्वविद्यालय के लिए क्या योजनाएं हैं, इसके बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं?
इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए प्रदेश में कौन सी महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है, उसके बारे में भी अभ्यर्थियों से पूछा जा रहा है?
इंटरव्यू (Interview) में पूछे जा रहे कुछ खास सवाल
उपभोक्ता कानून में संशोधन का सामान्य परिवार पर इसका क्या असर
कोरोना संक्रमण (Coronavirus) बढने का प्रमुख कारण क्या है
पंथनिरपेक्ष शब्द का प्रयोग कब और कहां हुआ
भारत में महिला शिक्षा की पैरवी करने वाली पहली महिला कौन है
आत्मनिर्भर भारत से कैसे आत्मनिर्भर बना जा सकता है
मौलिक अधिकार क्या है और संविधान में कितने अधिकार प्राप्त है।
राफेल डील आखिर क्या है?
स्मार्ट सिटी स्कीम क्या है? धरातल पर कैसे साकार किया जा सकता है?
UPPCS 2018: इंटरव्यू में छाया कोरोना, लॉकडाउन और विकास दुबे का एनकाउंटर
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
