UP Police SI Result 2021: जल्द जारी होगा यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की तरफ से आयोजित की गई सब इंस्पेक्टर पदों की भर्ती का परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। पुलिस भर्ती और प्रन्नति बोर्ड की तरफ सेबआयोजित परीक्षा का रिजल्ट (UP Police SI Result 2021) जल्द ही जारी किया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद में जल्द ही अभ्यर्थी परिणाम देख सकेंगे।
इसका रिजल्ट (UP Police SI Result 2021) जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। बता दें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। कई चरणों में आयोजित की गई परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद में दर्ज हुई आपत्तियों का अध्ययन भी किया जा चुका है।
अब इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सिर्फ रिजल्ट का ही इंतजार है। बता दें, यह दरोगा परीक्षा कई चरणों में आयोजित की गई थी। यूपीपीआरपीबी द्वारा एसआई भर्ती के लिए 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
बोर्ड की तरफ से आयोजित की गई परीक्षा केवल क्वालीफाई नेचर की है, इसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में बैठना है। यहां से पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद में ही फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
