अगर आप दरोगा भर्ती का फॉर्म भरने जा रहे हैं तो जान ले ये खास दस प्वाइंट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB) की तरफ से दरोगा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार की तरफ से दरोगा के पदों पर भर्ती करने के लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस की निकाली गई भर्ती प्रक्रिया में खास नियमों को बनाया गया है, इसके लिए अलावा सरकार की तरफ से प्रक्रिया के तहत पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूपी सरकार ने उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि बैंक का किया है सृजन
यूपी सरकार की तरफ से निकाली गई भर्ती प्रक्रिया में यूपी नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएससी एवं अग्निशमन में उप निरीक्षक के कुल 9534 पदों पर भर्ती की जाएगी। सरकार की तरफ से की जाने वाली भर्ती में नागरिक पुलिस एसआई के कुल 9027 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी।
UP Police SI Recruitment 2021 : यूपीपीबीपीबी में शुरू हुई उप निरीक्षक भर्ती की प्रक्रिया

इन 10 बातों पर करें गौर
1- भर्ती बोर्ड की तरफ से यूपी नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएससी एवं अग्निशमन में उप निरीक्षक के कुल 9,534 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से नागरिक पुलिस में एसआई के कुल 9027 पदों पर भर्ती होगी।
2- यूपी पुलिस एसआई भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और उनके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 तय की है।
3- यूपी पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, उप निरीक्षक का वेतनमान 9300-34800 रुपए तय किया गया है और इसके साथ ही ग्रेड पे-4200 रुपए तय किया गया है।
4- सभी अभ्यर्थियों को महज 400 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
5- नागरिक पुलिस में एसआई के पद के लिए अभ्यर्थी के पास में किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
6- अन्य योग्यता जैसे- डोएक/नाइलिट सोसाइटी से कम्प्यूटर में 'ओ' लेवल सर्टिफिकेट या एनसीसी बी लेवल सर्टिफिकेट रखने वाले अभ्यर्थी के सामान अंक आने की दशा में वरीयता दी जाएगी।
7- उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा सरकार की तरफ से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
8- यूपी पुलिस की तरफ से पहले चरण की परीक्षा में आवेदकों को 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा (नोटिफिकेशन में परीक्षा पाठ्यक्रम देखें) में निश्चित रूप से भाग लेना होगा।
9- पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में 50 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी को अगले चरण की परीक्षा के लिए ही योग्य माना जाएगा।
10- इसके अलावा सरकार की तरफ से लिखित परीक्षा के बाद अगले चरण में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन व शारीरिक मानक की परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और जिसमें अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ को महज 28 मिनट में पूरा करना होगा। यूपी पुलिस की निकलने वाली भर्ती में महिलाओं को 2.4 किमी की दौड़ को महज 16 मिनट में ही पूरा करना होगा।
पश्चिम बंगाल पुलिस में निकले सैकड़ों पद, अग्रगामी के 938 पद पर होगी भर्ती
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
