दरोगा भर्ती: फॉर्म पूरा न भर पाने वाले अभ्यर्थियों को राहत, अप्लाई करने का मिला मौका

उत्तर प्रदेश में दरोगा बनने का सपना संजोएं युवाओं के लिए खुशखबरी है। अभी तक जिन अभ्यर्थियों का आवेदन फॉर्म कंप्लीट नहीं हुआ है, उन्हें एक मौका दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आवेदन फॉर्म को पूरा करने का एक और मौका देने की बात कही है।
'पीसीएस की फैक्ट्री' से इतने बने अफसर, विवि का नाम हुआ ऊंचा
प्रोन्नित बोर्ड की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति के हिसाब से 25 जून से 1 जुलाई के बीच में अभ्यर्थी अपनी फीस जमा करके आवेदन फॉर्म को पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रोन्नित बोर्ड की तरफ से एक और मौका दिया गया है। इस तरह से अगर आप यूपी पुलिस एसआई की भर्ती प्रक्रिया से आवेदन की वजह से बाहर हो रहे हैं तो आपके लिए भर्ती में शामिल होने का बहुत ही अच्छा मौका है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 9,534 पदों पर भर्ती निकाली गई है। लेकिन अभी तक आवेदन फॉर्म पूरा न कर पाने वाले उम्मीदवारों को 25 जून से 1 जुलाई तक अपनी फीस जमा करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करने का एक और मौका दिया है।
दरोगा भर्ती: आवेदन करने की बढ़ी तारीख, अब इस तारीख तक करें आवेदन
बता दें, बैंकिंग समस्या या फिर किसी अन्य वजह से अभ्यर्थी फीस नहीं जमा कर पाए थे। अब ऐसे अभ्यर्थी को 1 जुलाई तक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी फीस जमा करके जल्द से जल्द आवेदन को पूरा करना होगा।
यूपी सरकार ने 21 लाख युवाओं को दिया तोहफा, आजीवन वैध हुई टीईटी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
