यंग कॉलेज स्टुडेंट्स के लिए ये एक सुनहरा मौका है सरकार के साथ काम करने का। ऐसे उम्मीदवार जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों में इंटर्नशिप के मौकों का इंतजार कर रहे थे वो इसके लिए अब आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
क्या है एमईए इंटर्नशिप प्रोग्राम
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एमईए इंटर्नशिप प्रोग्राम के पहले सत्र की शुरूआत की गई है।
MEA इंटर्नशिप नीति 2022 का उद्देश्य विदेश नीति के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाना, विदेश मंत्रालय पर अधिक ध्यान देना; इंटर्न को अवसर प्रदान करना, मंत्रालय द्वारा नियुक्त इंटर्न के समूह के बीच बेहतर लिंग समावेशन सुनिश्चित करना और योग्यता, सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मामले में विविधता बढ़ाना है। इंटर्नशिप की अवधि कम से कम 1 महीना और अधिकतम 3 महीना है।
स्टाइपेंड कितना मिलेगा
इंटर्न को प्रति माह 10,000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। दिल्ली पहुंचने के लिए इकोनॉमी क्लास के हवाई किराए की एक बार आने वाली हवाई यात्रा की लागत प्रदान की जाएगी। इंटर्न अपनी इंटर्नशिप की अवधि के दौरान दिल्ली में अपने बोर्ड और ठहरने के लिए जिम्मेदार होंगे।
इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए योग्यता क्या होगी
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले भारतीय नागरिक करते सकते हैं आवेदन।
- इंटर्नशिप के लिए वो छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो वर्तमान में अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं।
- इंटर्नशिप के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 25 होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
एमईए इंटर्नशिप के अंतर्गत 75 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय के इंटर्नशिप पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 15 फरवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट internship.mea.gov.in पर विज़िट करें।