यूपी सरकार करने जा रही महिला मेट की भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

उत्तर प्रदेश में अब सरकार की तरफ से ग्राम पंचायतों को मजबूत करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के बाद अब महिला मेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ब्लॉक स्तर में ऑफलाइन फॉर्म भरकर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 19,000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए डिटेल्स
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यूपी की 58 हजार से भी अधिक ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से सम्पन्न हो गई है। जिनमें अभ्यर्थियों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया गया है। अब इसके बाद में युवाओं की नियुक्ति प्रक्रिया 17 सितंबर तक पूरी करा ली जाएगी। अब सरकार की तरफ से ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कुशल संचालन व देखरेख के लिए महिला मेट की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली बड़े पदों भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
इस बार पंचायत भर्ती में केवल ग्राम पंचायत की महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं। इस भर्ती की प्रक्रिया के बारे में अगर आपको जानकारी चाहिए तो आप अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने ग्राम प्रधान या संबंधित ब्लॉक स्तर के आधिकारियों से संपर्क करना होगा। सरकार की तरफ से महिलाओं को सैलरी दी जाएगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश का परिणाम घोषित, 15 सितंबर तक होंगे दाखिले
जानिए कितना मिलेगा वेतन
- मनरेगा योजना को संचालित करने के लिए महिला मेट के पदों में उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही किया जाएगा। यही नहीं, इन पदों में चयनित लोगों को प्रतिमाह 8 से 9 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
- ग्राम पंचायतों में चलाए जाने वाले मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों के कार्यों की निगरानी करनी होगी।
- महिला मेट को मजदूरों के काम का लिखित रिकॉर्ड करना होगा।
- यही नहीं, मजदूरों की हाजरी यानि अटेंडेंस भी लगाना होगा।
- काम करने वाले मजूदरों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आती हैं तो उनके उपचार की व्यवस्था करना भी महिला मेट की जिम्मेदारी होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
