जानिए कब से यूपी में भरे जाएंगे डीएलएड के फॉर्म, क्या रहेगी प्रक्रिया

अगर आप उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो फिर आपके लिए यहां पर डिग्री करने का मौका आया है। उत्तर प्रदेश के मूलरूप से निवासी लोगों के लिए शानदार मौका आया है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही डीएलएड की एडमिशन की प्रक्रिया होने वाली है। उत्तर प्रदेश में अगले महीने से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) द्वारा एक विज्ञप्ति जारी करके पूरा कैलेंडर जारी किया गया है।
दरोगा भर्ती: फॉर्म पूरा न भर पाने वाले अभ्यर्थियों को राहत, अप्लाई करने का मिला मौका
परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि इस साल होने वाली डी.एल.एड प्रशिक्षण के लिए चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार कोर्स में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया का आधिकारिक नोटिफिकेशन 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से तक किया जा सकेगा।
इस बार यूपी डीएलएड प्रशिक्षण में प्रवेश करने के लिए 10 अगस्त तक आवेदन पंजीकरण किया जा सकता है। पीएनपी की तरफ से प्रवेश के लिए निकाले गए आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से भरने और फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त तय की गई है। अगर आप फॉर्म भरना चाहते हैं तो फिर परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर जाकर आप विजिट कर सकते हैं।
यूपी सरकार ने 21 लाख युवाओं को दिया तोहफा, आजीवन वैध हुई टीईटी
आखिर कौन कर सकता हैं आवेदन
परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की तरफ से इस प्रशिक्षण कोर्स को स्नातक की डिग्रीधारक कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन करने के पात्र होंगे जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री पूरी की हो। अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो फिर आप परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर लेना चाहिए।
'पीसीएस की फैक्ट्री' से इतने बने अफसर, विवि का नाम हुआ ऊंचा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
