उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान मृतक हुए कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दे दी गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अंतर्गत सहकारिता विभाग एवं सम्बद्ध शीर्ष सहकारी संस्थाओं में कोविड महामारी के दौरान मृत कार्मिकों के 111 आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी है। जिसमें से 56 मृतक आश्रितों को सहकारिता मंत्री, मुकुट बिहारी वर्मा ने सहकारिता भवन के चौधरी चरण सिंह सभागार में आज कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने विभिन्न पदों पर नव नियुक्त मृतक आश्रितों को जन सेवा की भावना के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाए जाने का संकल्प दिलाया तथा मृतक के आश्रित परिवार के सदस्यों के प्रति उनके दायित्वों का भी आभास कराते हुए, उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन में सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि मृत कार्मिकों के देयक उनके आश्रितों को प्रदान करा दिये गए हैं यदि किसी के देयक रह गये हैं तो उन्हें शीघ्र प्रदान किया जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान पीसीएफ के जिन कार्मिकों की मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति शीघ्र प्रदान करायी जाएगी।
सहकारिता विभाग के अधीन राजकीय सेवा के 13, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम लि0 के 15, आईसीसीएमआरटी के एक, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के दो, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड के दो, उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के 07, उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के 05, जनपदों की जिला सहकारी बैंकों के 11 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।।