UP Assistant Teacher : शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल के लिए करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के एडेड स्कूलों में आवेदन की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। एडेड जूनियर हाई स्कूलों (बेसिक स्कूलों) में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस तैयार करके आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक चयन परीक्षा वर्ष 2021 के लिए भी विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
यूपी मेट्रो में नौकरी करने का मौका, निकले सैकड़ों पद, जानें कैसे करें आवेदन
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनआईसी लखनऊ द्वारा निर्मित वेबसाइट, updeled.gov.in पर 17 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इस पद के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के बाद भी आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस पद के लिए 18 मार्च को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और उम्मीदवार को अंतिम रूप से अपना आवेदन 19 मार्च तक जमा करना होगा। इस पद के लिए प्रिंट भी अभ्यर्थियों को अपने पास में रखना होगा। इस पद के लिए उम्मीदवारों को भी यह भी ध्यान देना होगा कि ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी अन्य तरीक से किए गए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
पश्चिमी रेलवे भर्ती 2021 : बिना परीक्षा 165 भर्तियां, 10वीं के मार्क्स से होगा चयन
ऐसे करें आप भी आवेदन
एडेड जूनियर हाई स्कूलों (बेसिक स्कूलों) में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास बीएड या बीटीसी की डिग्री के साथ में ही टीईटी की भी परीक्षा पास होना चाहिए। यहां पर अध्यापकों की होने वाली भर्ती उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियमावली 1978 (सातवां संशोधन) नियमावली 2019 के अनुसार ही की जाएगी। यही नहीं, सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को ही आवेदन करना होगा। अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो फिर आप वेबसाइट पर विजिट करके अपनी योग्यता को देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। यही नहीं, इसके बाद में अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी करना होगा। इसके बाद में पंजीकरण नंबर या अप्लीकेशन नंबर के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस पद के लिए अंतिम रूप से उम्मीदवारों को अपना आवेदन सबमिट निर्धारित तारीख को ही करना होगा। बता दें, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ इसकी परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
पश्चिम बंगाल पुलिस में निकले सैकड़ों पद, अग्रगामी के 938 पद पर होगी भर्ती
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
