असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: अगस्त में आयोग निकाल सकता है भर्ती का विज्ञापन

अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और कोरोना (Coronavirus) महामारी की वजह से परीक्षा स्थगित न हुई, तो जल्द ही प्रदेश के महाविद्यालयों को हजारों प्रोफेसर मिल जाएंगे। जी हां, उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती (Assistant Professor Vacancy) निकाली जाएगी। उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों (Higher Education Service Commission) में खाली पदों पर अब भर्ती (Assistant Professor Vacancy) शुरू होने जा रही है। प्रदेश के जिलाधिकारियों की तरफ से महाविद्यालयों में खाली पदों की आडिट रिपोर्ट भेजे जाने के बाद अब चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि अगस्त में शिक्षकों की भर्ती (Assistant Professor Vacancy) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
पांच हजार से ज्यादा पद खाली
प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों की तरफ से रिपोर्ट आने के बाद अब आगे की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पांच हजार से ज्यादा पद खाली (5000 Assistant Professor Vacancy) है। अब यहां के पदों को भरने के लिए जल्द ही उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Higher Education Service Commission) विज्ञापन जारी कर सकता है। बता दें, रिपोर्ट आए हुई कई दिन बीत गए है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक आयोग (Higher Education Service Commission) ने विज्ञापन नहीं जारी किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि आयोग अगस्त महीने में विज्ञापन जारी कर सकता है। अभी शासन की इन पदों पर हरी झंडी मिलना शेष है। आयोग (Higher Education Service Commission) अभी फिलहाल 3900 पदों पर विज्ञापन (3900 Assistant Professor Vacancy) जारी करने की तैयारी कर रहा है।
भाजपा सरकार में पहली बार निकलेगा विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती (Assistant Professor Vacancy) के लिए जो प्रक्रिया चल रही है, वह सभी अभी पूर्व की सरकार में निकाले गए पदों पर ही आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार के शासनकाल में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Higher Education Service Commission) भर्ती (Assistant Professor Vacancy) के लिए पहली बार विज्ञापन जारी करेगा। सरकार के तीन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक विभाग की तरफ से प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती (Assistant Professor Vacancy) नहीं की गई है। विभाग की तरफ से पिछले दिनों विज्ञापन संख्या 48 को जारी किया गया है। अभी विभाग (Higher Education Service Commission) विज्ञापन संख्या 46 और 47 पर पदों के चयन के प्रक्रिया जारी रखे हुए हैं।
कोरोना की वजह से नहीं हो सकी भर्ती
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Higher Education Service Commission) ने प्रदेश के महाविद्यालयों में खाली 300 प्राचार्यों के पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग की तरफ से पिछले साल 290 प्राचार्य के पदों पर भर्ती (Assistant Professor Vacancy) भी निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक रिक्त पदों (Assistant Professor Vacancy) के लिए लिखित परीक्षा नहीं हो सकी। लिखित परीक्षा (Higher Education Service Commission) न होने की असल वजह कोरोना वायरस (Coronavirus) है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से अभी आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा की कोई तिथि नहीं घोषित की गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
