SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025: एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करेगा। यह भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों के लिए आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा तिथियां 2025

SSC की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20 और 21 फरवरी 2025 को आयोजित होगी।

इसके अलावा, एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी, जिससे उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

SSC GD कांस्टेबल 2025 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Admit Card” टैब पर क्लिक करें।
  3. नए पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।
  4. लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025

  • परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में होगी।
  • इसमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
  • हर सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • परीक्षा चार सेक्शन्स में बंटी होगी:
    • जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (भाग A) – 20 प्रश्न
    • सामान्य ज्ञान और जागरूकता (भाग B) – 20 प्रश्न
    • प्राथमिक गणित (भाग C) – 20 प्रश्न
    • अंग्रेजी/हिंदी (भाग D) – 20 प्रश्न

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथि से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.