कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक कराई जाएगी। एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय की वेब साइट पर प्रवेश पत्र का लिंक जारी कर दिया गया है।
केंद्र सरकार के विभागों में चतुर्थ श्रेणी का पदनाम खत्म करते हुए उसे मल्टी टस्किंग स्टाफ में बदल दिया गया है।यह पद अब ग्रुप सी का पे लेवल 1 का हो गया है। एमटीएस के 4887 पदों पर भर्ती के लिए 27 जून को एसएससी की वेब साइट पर विज्ञापन जारी हुआ था।
इसी के साथ सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नरकोटिक्स में हवलदार के 3439 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 31 जुलाई तक करने थे। इसी बीच एसटीएस के पदों की संख्या बढ़कर 6144 हो गई जिसका 3 अगस्त तक आवेदन लिया गया। फिर कुल पदों की संख्या बढ़कर 9583 हो गई। इन पदों के लिए देश भर से 5744713 आवेदन आए हैं।
एसएससी के प्रमुख राहुल सचान ने बताया की प्रवेश पत्र के लिंक https://www.ssc-cr.org से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का शहर और पाली देख सकते हैं। परीक्षा के 4 दिन पहले यह अपडेट कर दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद आपको रीजनल नेटवर्क में जाकर अपने क्षेत्र की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर/ डेट ऑफ बर्थ) आदि दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन किया जायेगा। पेपर 1 में न्यूमेरिकल एवं मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग विषयों से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी प्रकार से पेपर 2 में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न एवं इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंसन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।