सरकारी नौकरी का मौका, 1600 से ज़्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

एसएसबी भर्ती 2023: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक के पद के लिए 1656 रिक्तियों की भर्ती निकाली है। इसकी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जारी की गई है।
भर्तियां (SI), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), ASI स्टेनोग्राफर, हेड कांस्टेबल (HC) और कांस्टेबल के पदों लर होंगी। इच्छुक और योग्य भारतीय उम्मीदवारों से 20 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन विंडो 18 जून 2023 तक खुली रहेगी।
एसएसबी भर्ती 2023 ओवरव्यू
आर्गेनाइजेशन : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
पद का नाम सहायक : कमांडेंट, एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल
रिक्तियां : 1656
श्रेणी : सरकारी नौकरी
आवेदन का तरीका : ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन : 20 मई से 18 जून 2023 तक
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा
नौकरी का स्थान : पूरे भारत में
आधिकारिक वेबसाइट : ssbrectt.gov.in
पदों की जानकारी
सहायक कमांडेंट
- पशु चिकित्सा : 18
सब इंस्पेक्टर (एसआई)
- पायनियर : 20
- ड्राफ्ट्समैन : 03
- संचार : 59
- स्टाफ नर्स 29
सहायक निरीक्षक (एएसआई)
- फार्मासिस्ट : 07
- रेडियोग्राफर : 21
- ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन : 01
- दंत तकनीशियन : 01
सहायक उप निरीक्षक (एएसआई)
- आशुलिपिक : 40
हेड कांस्टेबल (एचसी)
- इलेक्ट्रीशियन : 15
- मैकेनिक : 296
- परिचारक : 02
- पशु चिकित्सा : 23
- संचार : 578
कॉन्स्टेबल
- सिपाही बढ़ई, दर्जी, लुहार आदि : 543
कुल 1656

योग्यता
हेड कांस्टेबल (एचसी): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास।
कांस्टेबल (ट्रेड्समैन): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास।
एएसआई (पैरा मेड): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ इंटरमीडिएट पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री।
एएसआई (स्टेनो): 12वीं पास।
असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री।
सब इंस्पेक्टर (टेक): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा।
उम्र सीमा
- हेड कांस्टेबल (एचसी), कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) और एएसआई (स्टेनो) पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 25 साल होनी चाहिए।
- असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए उम्र 23 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
- सब इंस्पेक्टर (टेक) के लिए आयु सीमा 21 साल से 30 साल के बीच निर्धारित की गई है।
- एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ) के लिए आयु 20 से 30 साल के बेड़च होनी चाहिए।
- एएसआई (स्टेनो) के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
अगर आप यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क
यहां आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इस तरह करें अप्लाई
सबसे पहले आपको एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर एसएसबी भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें। अब जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालना न भूलें, यह बाद में काम आ सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
