SECR Apprentice Recruitment 2025: रेलवे में अप्रेंटिस के 835 पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम दिए पाएं सरकारी नौकरी

रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के पास अच्छा मौका है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 835 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2025 तक जारी रहेगी।

पद का नाम

अप्रेंटिस

कुल पद

835

शैक्षणिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास।
  • संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

पद विवरण

ट्रेड का नामवैकेंसी
कारपेंटर38
COPA100
डाफ्ट्समैन सिविल11
इलेक्ट्रीशियन182
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक05
फिटर208
मैकेनिस्ट04
पेंटर45
मैक आरएएसी40
एसएमडब्ल्यू04
स्टेनोग्राफर इंग्लिश27
स्टेनोग्राफर हिन्दी19
डीजल मैकेनिक08
टर्नर04
वेल्डर19
वायरमैन90
कैमिकल लोबोरेटरी असिस्टेंट04
डिजिटल फोटोग्राफ02

आयु सीमा

  • न्यूनतम : 15 वर्ष
  • अधिकतम : 24 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

  • मेरिट के आधार पर
  • उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, दसवीं की मार्कशीट, 12वीं + ग्रेजुएशन की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।

स्टाइपेंड :

जारी नहीं

आवेदन की प्रक्रिया

  • रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.