SBI PO भर्ती 2024: आवेदन प्रक्रिया, शर्तें और एग्जाम पैटर्न

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 27 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें से रेगुलर 586 पद और बैकलॉग के लिए 14 पद आरक्षित हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 8 और 15 मार्च को आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है।

Download Notification For SBI PO 2025

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन

1.किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।

2.जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर/सेमेस्टर में हैं, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट

21-30 साल

ऊपरी आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आयु की गिनती 1 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी।

फीस

सामान्य- 750 रुपए

एससी, एसटी- निशुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस

1.प्रीलिम्सएग्जाम

2.मेन्स एग्जाम

3.इंटरव्यू

4.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सैलरी

48,480-85,920 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न

प्रीलिम्स एग्जाम

1.एग्जाम 100 अंकोंकाहोगा।

2.इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 30 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

3.पेपर हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

मेन्स पैटर्न

1.इसमें रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।

2.डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस/इकोनॉमी/बैंकिंग नॉलेज से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं इंग्लिश लैंग्वेज से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

3.एग्जाम में टोटल मार्क्स 200 होंगे। पेपर सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

1.ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

2. अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

3. रजिस्ट्रेशन करके फीस भरें।

4.फॉर्म जमा करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.