स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कॉन्करेंट ऑडिटर की निकली भर्ती, नि:शुल्क करें आवेदन; बिना एग्जाम दिए नौकरी पाने का अवसर

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। वर्तमान में कॉन्करेंट ऑडिटर पद के 1194 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इस पद के लिए 18 फरवरी, 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह 15 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पद

कॉन्करेंट ऑडिटर

कुल पद

1194

क्षेत्रवार पदों की संख्या

क्षेत्र का नामपद
अहमदाबाद124
अमरावती77
बेंगलुरु49
भोपाल70
भुवनेश्वर50
चंडीगढ़96
चेन्नई88
गुवाहाटी66
हैदराबाद79
जयपुर56
कोलकाता63
लखनऊ99
महाराष्ट्र16
मुंबई मेट्रो68
नई दिल्ली50
पटना52
तिरुवनंतपुरम52

शैक्षणिक योग्यता

एमएमजीए-III, एमजीएस-IV या V और टीएएजीएस-VI जैसे पदों से रिटायर्ड ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

अधिकतम 60 साल

आवेदन शुल्क

नि:शुल्क

वेतनमान

45,000 – 80,000 रुपए प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग के माध्यम से होगा।
  • शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया

  1. ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  2. न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  4. फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
  5. फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

कॉन्करेंट ऑडिटर की नियुक्ति क्यों की जाती है

  • बैंकिग गतिविधियों में धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितताओं को रोकने के लिए।
  • बैंक की शाखाओं और प्रशासनिक इकाइयों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए।
  • बैंकिंग सेवाओं को RBI और अन्य नियामक संस्थाओं के निर्देशों के अनुरूप बनाए रखने के लिए।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.