
एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 10 फरवरी को जूनियर एसोसिएट्स प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें SBI क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड
1. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
2. करियर सेक्शन पर क्लिक करें। फ्यूचर रिक्रूटमेंट टैब चुनें और एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
3. लॉगिन के लिए जरूरी क्रेडेंशियल भरें।
4. एडमिट कार्ड चेक करें और हॉल टिकट डाउनलोड करें।
5. आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी रखें।
22 फरवरी से होगी परीक्षा की शुरुआत
एसबीआई क्लर्क की यह परीक्षा 14,191 पदों के लिए है। यह प्रारंभिक परीक्षा है, जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों का चयन भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए होगा। यह परीक्षा चार शिफ्टों में ली जाएगी। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च, 2025 को होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
प्रीलिम्स
मेन्स
लैंग्वेज टेस्ट
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।
लोकल भाषा की जानकारी होना चाहिए।
एज लिमिट
उम्मीदवार की आयु 20-28 साल के बीच होना चाहिए।
आयु में छूट एसबीआई जूनियर एसोसिएट क्लर्क 2024 के नियमानुसार दी गई है।
1 घंटे की होगी परीक्षा
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी यानी कुल तीन विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रीलिम्स परीक्षा में 1/4 की निगेटिव मार्किंग भी होगी। उम्मीदवारों को सवालों के जवाब देते हुए निगेटिव मार्किंग का खासतौर से ध्यान रखना होगा।