SBI Apprentice Recruitment 2020 : एसबीआई में नौकरी का अच्छा मौका, अप्रेंटाइस के निकले 8500 पद

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (SBI Apprentice Recruitment 2020) के साथ में मिलकर अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है। एसबीआई में अप्रेंटिस पद पर भर्ती (SBI Apprentice Recruitment 2020) करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। एसबीआई (SBI) में देश के विभिन्न जोनों में हजारों की संख्या में वैकेंसी निकाली गई है। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से निकाली गई पदों (SBI Apprentice Recruitment 2020) की संख्या 8,500 है।
अगर आप अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो फिर ऑनलाइन आवेदन sbi.co.in पर जाकर 10 दिसंबर तक कर सकते हैं। एसबीआई की तरफ से अप्रेंटिस पदों (SBI Apprentice Recruitment 2020) पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी। एसबीआई (SBI) की तरफ होने वाली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का किसी प्रकार इंटरव्यू नहीं होगा। बैंक की तरफ से ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा में टेस्ट कराया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक में अपरेंटिसशिप (SBI Apprentice Recruitment 2020) की अवधि 3 वर्ष की होगी। बैंक में अप्रेंटिस के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थी को तीन साल के अंदर में आईआईबीएफ (IIBF) की परीक्षाएं क्वालिफाई करनी होंगी।
भारतीय डाक विभाग में बिना परीक्षा के पाए नौकरी, इतने हजार निकले पद

आखिर क्या है शैक्षणिक योग्यता
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अगर किसी भी व्यक्ति को अगर अप्रेंटिस (SBI Apprentice Recruitment 2020) करनी है तो वह इसमें भाग ले सकता है। एसबीआई (SBI) में इस पद के लिए भाग लेने वाले अभ्यर्थी के पास में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। इस पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31.10.2020 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। इस पद के लिए उम्मीदवारों का जन्म 01.11.1992 से पहले और 31/10/2000 के बाद में नहीं होना चाहिए। बैंक की तरफ से आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के आरक्षण के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु में छूट भी नियमानुसार दी जाएगी।
चयन और क्या मिलेगा स्टाइपेंड
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अप्रेंटिस के पद होने वाली भर्ती (SBI Apprentice Recruitment 2020) में लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। इसके लिए स्थानीय भाषा का परीक्षण कराया जाएगा। यही नहीं, इसके लिए एसबीआई (SBI) की तरफ से स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। एसबीआई अप्रेंटिस को पहले 1 वर्ष के दौरान प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। बैंक की तरफ से दूसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 16,500 रुपये और तीसरे साल हर महीने 19,000 रुपए और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
UP TGT-PGT 2020: तदर्थ शिक्षकों को मिलेगा बड़ा मौका, इतने अंकों का मिलेगा वेटेज

कितना दिया जाएगा शुल्क
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अप्रेंटिस के पद होने वाली भर्ती (SBI Apprentice Recruitment 2020) में लिखित परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित कराई जाएगी। एसबीआई (SBI) की तरफ से सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 300 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूएडी के अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी। यही नहीं, अभ्यर्थियों को फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ही करना होगा।
RRB Exam 2020: दिसंबर महीने में आयोजित नहीं होगी एनटीपीसी की परीक्षा, जानें शेड्यूल

किस राज्य में कितनी वैकेंसी
उत्तर प्रदेश - 1206
गुजरात 480
आंध्र प्रदेश - 620
कर्नाटक - 600
मध्य प्रदेश - 430
पश्चिम बंगाल- 480
ओडिशा - 400
पंजाब - 260
तमिलनाडु - 470
पांडिचेरी - 6
दिल्ली - 7
उत्तराखंड - 269
तेलंगाना- 460
राजस्थान - 720
हिमाचल प्रदेश- 130
हरियाणा - 162
केरल- 141
महाराष्ट्र - 644
अरुणाचल प्रदेश- 25
असम- 90
छत्तीसगढ़ - 90
मणिपुर- 12
मेघालय - 40
मिजोरम - 18
नागालैंड - 35
त्रिपुरा -30
बिहार - 475
झारखंड - 200
69000 शिक्षक भर्ती : SC की मुहर के बाद सरकार जल्द करेगी भर्ती, जानें क्या होगी प्रक्रिया
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
