रेलवे में जल्द भरे जाएंगे ग्रुप डी व सी के 1.03 लाख पद, इस महीने आएगा नोटिफिकेशन

रेलवे जल्द ही 1.03 लाख लोगों को नौकरी देने जा रहा है। हजारों पदों पर भर्ती करने के बाद रेलवे ने फिर से नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर आए रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि रेलवे में खाली पड़े पदों का आकलन कर लिया गया है। आकलन के बाद रेलवे में पाया गया कि अभी 1.03 लाख पद खाली है। इन खाली पदों पर जल्द ही नई भर्तियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसमें ग्रुप सी और डी के पद हैं। इन पदों के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह तक भर्ती की अधिसूचना आ जाएगी। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि रेलवे जल्द ही 4 लाख से अधिक भर्तियां निकालेगा।
यह भी पढ़ें: रेलवे देने जा रहा है 4 लाख लोगों को नौकरी, रेलमंत्री ने की घोषणा
एक भी पद नहीं रहेंगे खाली
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने बताया कि रेलवे एक भी पद रिक्त नहीं रहने देगा। रेलवे के सभी मंडलों से खाली पदों की सूचना मांगी गई है। खाली पदों पर जल्द से ही नई भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे वर्तमान में खाली पदों के साथ ही आने वाले दो वर्षों में खाली होने वाले पदों का भी आकलन कर रहा है ताकि उन पदों को दो साल से पहले ही भरा जा सके। रेलवे की पॉलिसी है कि जैसे ही कोई कर्मी सेवानिवृत होगा उसके अगले दिन ही नई उनके जगह नया कर्मचारी आ जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के बारे में उन्होंने कहा कि यहां जो भी विकास योजनाएं चल रही हैं या शुरू होने वाली हैं उसमें धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। रेलवे की सारी महत्वपूर्ण योजनाओं को समय रहते हुए पूरा किया जाएगा।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
