NEET-UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पुराने पैटर्न पर होगा एग्जाम; यहां जाने एप्लीकेशन फीस से लेकर हर डिटेल

अगर आप मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG-2025 की रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।इसके अलावा आप 011-40759000 पर कॉल कर या neetug2025@nta.ac.inपर ईमेल भेज कर समस्या का समाधान ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च होगी।

NEET UG 2025 के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक ये परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए अब जरूरी नहींAPAAR ID

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 26 जनवरी के दिन NEET UG के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कहा गया था कि परीक्षा के लिए APAAR ID कंपलसरी नहीं है।

NTA ने पहले 14 जनवरी, 2025 को एक नोटिस जारी किया था जिसमें कैंडिडेट्स से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने और अपनी APAAR ID को लिंक करने की बात कही गई थी जिसे एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC ID) के रूप में जाना जाता था।

9 से 11 मार्च तक कर सकेंगे करेक्शन

एप्लिकेशन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों को 9 मार्च से 11 मार्च तक अपने फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। एग्जाम सेंटर स्लिप 26 अप्रैल तक जारी की जाएगी। NEET 2025 के एडमिट कार्ड 1 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न

इस बार परीक्षा COVID-19 से पहले वाले पैटर्न पर होगी। यानी इस बार परीक्षा में सेक्शन-B नहीं होगा। पेपर में कुल 180 प्रश्न होंगे। जिसमें फिजिक्स से 45 प्रश्न, केमिस्ट्री से 45 प्रश्न, बायोलॉजी से 90 प्रश्न होंगे।इस परीक्षा के लिए छात्रों को 180 मिनट (3 घंटे) का समय मिलेगा। इस बार छात्रों को सभी सेक्शन के प्रश्न हल करने होंगे। हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए 4 नंबर मिलेंगे।

NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन फीस

जनरल कैटेगरी: 1,700 रुपए

ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल: 1,600 रुपए

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर: 1,000 रुपए

भारत के बाहर एग्जाम सेंटर चुनने वालों के लिए फीस 9,500 रुपए है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

2. होमपेज पर NEET(UG)-2025 रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज दिखाई देगा। खुद को रजिस्टर करें और सभी जरूरी क्रेडेंशियल भरें।

4. फीस पे करें और सब्मिट पर क्लिक करें।

5. भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.