REET 2021 : रीट परीक्षा की तारीख को बदल सकती है सरकार, मंत्री का ये बयान

राजस्थान में सालों के बाद बड़ी शिक्षक भर्ती आई है, ऐसे में यहां पर सरकार की तरफ से पूरा मौका दिया जा रहा है। सरकार की तरफ से फॉर्म को भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है, इसके अलावा अन्य तरीके से भी सुविधाओं को देने की तैयारी की जा रही है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 ( रीट ) की तारीख को बढ़ाने की मांग अभ्यर्थियों की तरफ से की जा रही है। ऐसे में यहां की तारीख बदलने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि वर्तमान में अभी सरकार की तरफ से परीक्षा 25 अप्रैल को ही कराए जाने की तैयारी चल रही है।
UPPSC PCS Result 2019 : 434 बने अफसर, मथुरा के विशाल सारस्वत ने किया टॉप
उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री स्तर पर परीक्षा को लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा। बता दें, शिक्षा बोर्ड की तरफ से रीट परीक्षा की तारीख 25 अप्रैल ही तय की गई है और उसी दिन महावीर जयंती भी है। ऐसे में अब कई संगठनों की तरफ से रीट परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की जा रही है। सरकार भी परीक्षा की तारीखों को लेकर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि रीट का मामला हाईकोर्ट में और लेवल-1 में बीएड वालों को शामिल करने का मामला भी चल रहा है। उन्होंने आज हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई का इंतजार करने की बात कहीं थी।
RSMSSB JE Recruitment 2020 : राजस्थान भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर की और प्रश्नपत्र जारी
विधानसभा में भी रीट परीक्षा की तारीख बदने की उठी मांग
राजस्थान में रीट की परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाने की है। महावीर की जयंती होने की वजह से अब सबको चिंता सता रही है। ऐसे में शून्यकाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कालीचरण सराफ ने स्थगन प्रस्ताव के तहत रीट एग्जाम डेट बदलने की मांग उठाई थी। सराफ ने कहा कि रीट की परीक्षा को सरकार की तरफ से 25 अप्रैल को कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि महावीर जयंती का पर्व जैन समाज के लिए एक बड़ा पर्व होता है। ऐसे में उस दिन परीक्षा हुई तो जैन समाज के अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अगले दिन अबूझ सावा अक्षय तृतीया है। ऐसे में बड़ी संख्या में शादी भी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में परीक्षा का आयोजित नहीं कराया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार को परीक्षा चार-पांच दिन पहले या फिर बाद में कराई जानी चाहिए ताकि सभी परीक्षार्थी आसानी से परीक्षा दे सकें।
उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के लिए 3130 पदों पर भर्ती होगी

सरकार ने बढ़ाई परीक्षा की तारीख
राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती करने को लेकर सरकार की तरफ से अभी आवेदन की तारीखों को ही बढ़ाया जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की तरफ से रीट आवेदन प्राप्ति की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। राजस्थान सरकार की तरफ से अंतिम तारीख को बढ़ाकर 20 फरवरी 2021 कर दिया गया है। इस परीक्षा को लेकर पहले यह डेट 4 फरवरी की गई थी, लेकिन 19 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा करने की बात की जा रही है। सरकार की तरफ से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीख को बढ़ाकर आगे 20 फरवरी कर दिया गया है। अभ्यर्थी www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर REET-2021 के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
24 अप्रैल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, समय सारिणी घोषित
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
