होमगार्ड विभाग में 32 हजार खाली पदों पर होगी भर्ती, 20 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित

उत्तर प्रदेश में जल्द ही सरकारी नौकरियों की ब्यौछार शुरू होने वाली है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग जल्द ही 30 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरने जा रही है। विभाग को सीएम योगी ने 100 दिनों के भीतर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। काफी समय से उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती की मांग उठ रही थी। जिसे योगी सरकार बहुत जल्द पूरा करने जा रही है। अभी तक भर्ती को लेकर ऑफिशियल डेट नहीं जारी की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार www.uphaar.up.gov.in साइट पर जाकर इससे संबंधित अपडेट चेक कर सकते हैं।
वहीं, योगी सरकार ने यूपी होमगार्ड विभाग के 20 प्रतिशत पदों को केवल महिलाओं की भर्ती के लिए आरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार का मानना है कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों में भारी कमी आएगी। सरकार ने अगले 4 वर्षों में होमगार्ड के रिक्त पड़े सभी पदों को चरणवार भरने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि इसकी जानकारी होमगार्ड, सिविल डिफेंस व् सैनिक कल्याण पुनर्वास मंत्री के द्वारा दी गयी है। उन्होंने मिडिया को बताया कि होमगार्ड जवानों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं| इस पर ज्यादा फोकस किया जा रहा कि होमगार्ड जवानों को रेगुलर ड्यूटी मिले।
योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 45 साल होनी चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवार कम से कम 55% के साथ 10th पास होना चाहिए। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप विभाग के ऑफिशियल साइट को चेक कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके लिए मोबाइल नंबर, मेल आईडी, स्कैन फोटोग्राफ और मार्कशीट की जरूरत होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
