यूपी की सहकारी चीनी मिलों में निकली भर्ती, 15 जून तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हर स्तर पर युवाओं को रोजगार देने के लिए इस समय सरकार प्रतिबद्ध है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए अपने स्तर से सरकार संभव प्रयास करती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर तकनीकी रूप से दक्ष बेरोजगार युवाओं को उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम के जरिये संविदा पर रोजगार मुहैय्या कराने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड एवं सहकारी चीनी मिलों में संविदा के आधार पर होने वाली भर्ती के लिए दर्जनों पदों पर भर्ती निकाली गई है। प्रदेश सरकार की तरफ से बस्ती की मुंडेरवा, गोरखपुर की पिपराइच और मेरठ की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिलों में धिकारियों और कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती निकाली गई है। सरकार की तरफ से यहां पर विज्ञापन जारी किया है। अब लॉकडाउन को देखते हुए सरकार की तरफ से आवेदन की प्रक्रिया को भी बढ़ा दिया गया है।
लाखों अभ्यर्थियों को राहत, प्रदेश सरकार ने घटाई बीएड कोर्स की फीस
इन पदों के लिए जारी हुआ है विज्ञापान
उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों में भर्ती के लिए विज्ञापन फरवरी महीने में जारी किया गया था। लेकिन अभी तक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि चीनी मिलों में भर्ती के लिए प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, मुख्य रसायनज्ञ, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंधक, निर्माण रसायनज्ञ, उप मुख्य रसायनज्ञ, उप मुख्य अभियंता, सहायक अभियंता, गन्ना प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों पर संविदा के आधार पर तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी www.upsugcorp.com पर जाकर जानकारी लेने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती: सवा लाख अध्यापकों की होगी बहाली, दिव्यांगो को मिलेगा पूरा आरक्षण
15 जून तक करना होगा आवेदन
उ.प्र. सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड में संविदा के आधार पर लिए जाने वाले कर्मियों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दी गई है । चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड एवं सहकारी चीनी मिलों तथा आसवनियों में समूह श्कश् के पदों पर संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर संगत वेतन पर प्रधान प्रबंधक , मुख्य रसायन विद, मुख्य अभियंता, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना अधिकारी एवं आसवनी प्रबंधक सहित कुल 93 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संघ की वेबसाइट www.upsugcorp.com पर ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2021 की शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
UPPSC : यूपी में डॉक्टर बनने का मौका, इतने पदों पर निकली भर्ती
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
