
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान लिमिटेड (IREDA) में जनरल मैनेजर समेत 63 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार IREDA की ऑफिशियल वेबसाइटireda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जनरल मैनेजर, चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी, 2025 तक चलेगी।
पद
जनरल मैनेजर,सीए
नंबर ऑफ पोस्ट
63
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय (सीए/ सीएस/ एमबीए/ लॉ आदि) में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
पदानुसार संबंधित विषय में 2 से 3 साल तक का अनुभव।
एज लिमिट
न्यूनतम: 33 साल
अधिकतम: 55 साल
एप्लिकेशन फीस
जनरल: 1000 रुपए
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ एक्स सर्विसमेन: नि:शुल्क
सैलरी
50,000 – 3,00,000 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस
इंटरव्यू के बेसिस पर
ऐसे करें आवेदन
1.ऑफिशियलवेबसाइटireda.in पर जाएं।
2. पोर्टल का नाम, DOB समेत जरूरी क्रेडेंशियल से रजिस्टर करें।
3. पोस्ट सिलेक्ट करें और जरूरी डिटेल्स भरें।
4. एप्लिकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
5. प्रिव्यू लिंक चेक करें और फॉर्म सब्मिट करें।