
आर्मी स्कूल, सागर में शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती संविदा के आधार पर निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटapssaugor.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी, 2025 है।
पद
पीजीटी सहित अन्य
नंबर ऑफ पोस्ट
जारी नहीं
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पद के अनुसार संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, पीजी, बीएड, बीपीएड, एमपीएड
न्यूनतम: 21 साल
अधिकतम: 40 साल (फ्रेशर के लिए)
अधिकतम: 57 साल (अनुभवी के लिए)
सिलेक्शन प्रोसेस
इंटरव्यू के बेसिस पर
सैलरी
26,500 – 33,920 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
1. ऑफिशियल वेबसाइट apssaugor.edu.inपर जाएं।
2. यहां दिए गए गूगल फॉर्म में अपनी जानकारीदर्ज करें।
3. फीस जमा करें।
4. फॉर्म की हार्डकॉपी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें:
आर्मी पब्लिक स्कूल, कैंट सागर, एमपी – 470001