बीएसएफ में निकाली ऑफिसर पदों की भर्ती

अगर आप सीमा सुरक्षा बल में ऑफिसर पदों पर जॉब पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है। दरअसल, यहां कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है। अगर आप बीएसएफ में ऑफिसर बनने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर दें।

इस भर्ती का आयोजन यूपीएससी की ओर से किया जा रहा है

 उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline. nic.in. पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
यूपीएससी ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 186 पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन की लास्ट डेट 
यूपीएससी ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है और उम्मीदवार 14 मई 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 अगस्त 2024 तक 20 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
सीमा सुरक्षा बल में असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

कब आयोजित होगी परीक्षा
भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त 2024 को किया जाएगा। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.