ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने एलटीआर के 7 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार OSSC की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2025 है।
पद
एलटीआर
नंबर ऑफ पोस्ट
7,540
वैकेंसी डिटेल्स
टीजीटी आर्ट: 1970 पद
टीजीटी पीसीएम: 1419 पद
टीजीटी साइंस: 1205 पद
हिंदी: 1352 पद
संस्कृत: 723 पद
पीईटी (PET): 841 पद
तेलुगु: 06 पद
उर्दू: 24 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
जारी नहीं
एज लिमिट
जारी नहीं
फीस
नि:शुल्क
सैलरी
जारी नहीं
ऐसे करें आवेदन
1.ऑफिशियलवेबसाइटossc.gov.inपर जाएं।
2. होम पेज पर व्हाट्स न्यूज सेक्शन पर क्लिक करें।
3. होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई पर क्लिक करें।
4. जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।