राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 जनवरी, 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये वैकेंसी विभिन्न विषयों के लिए प्रोफेसर्स के लिए है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी, 2025 तक होगी।
पद
असिस्टेंट प्रोफेसर
नंबर ऑफ पोस्ट
575
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी की डिग्री
NET/SLET/SET
आयु सीमा की गिनती 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इन विषयों के लिए होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
चित्रकला: 08 पद
अर्थशास्त्र: 23 पद
अंग्रेजी: 21 पद
GPEM:01पद
भूगोल: 60 पद
हिंदी: 58 पद
इतिहास: 31 पद
गृहविज्ञान: 12 पद
संस्कृत: 01 पद
संगीत (इंस्ट्रूमेंट): 04 पद
संगीत (वॉकल): 07 पद
पर्शियन: 01 पद
दर्शनशास्त्र: 07 पद
राजनीति शास्त्र:52 पद
मनोविज्ञान: 07 पद
लोक प्रशासन: 06 पद
समाजशास्त्र: 24 पद
स्टैटिक्स: 01 पद
टीडी एंड पी: 02 पद
उर्दू: 08 पद
वनस्पति विज्ञान: 42 पद
रसायन विज्ञान: 55 पद
गणित: 24 पद
भौतिक विज्ञान: 11 पद
जूलॉजी: 38 पद
लॉ: 10 पद
डांस: 01 पद
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 10 पद
EAFM: 08 पद
सैलरी
15,600 – 39,100 रुपए
फीस
एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणी: 400 रुपए
जनरल व अनारक्षित श्रेणी: 600 रुपए
करेक्शन चार्ज: 500 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी।
ऐसे करें आवेदन
1.RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
2. होम पेज पर जाकरCareer के लिंक पर क्लिक करें।
3. संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करके ‘OTR’ यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
4. OTR लॉग इन करके फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
5. फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू करें और सब्मिट करें।
6. इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।