
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 8 मार्च, 2025 है।
पद
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट
नंबर ऑफ पोस्ट
241
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री।
कंप्यूटर में इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
कंप्यूटर ऑपरेशन का नॉलेज होना चाहिए।
एज लिमिट
न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 30 वर्ष
आयुसीमा आवेदन की आखिरी तारीख यानी 08 मार्च 2025 के आधार पर तय होगी।
ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
सैलरी
72,040 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस
लिखित परीक्षा
टाइपिंग टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फीस
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस: 1000 रुपए
एससी/ एसटी/ पीएच: 250 रुपए
एग्जाम पैटर्न
एग्जाम एमसीक्यू टाइप पैटर्न में होगी।
परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे।
परीक्षा 2 घंटे की होगी।
इसमें जनरल इंग्लिश, जनरल एप्टिट्यूड और जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट (PA/Sr. PA), LLB डिग्री (कोर्ट मास्टर), अनुभव प्रमाण पत्र (कोर्ट मास्टर), पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडीऔर सिग्नेचर।
ऐसे करें आवेदन
1. ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.inपर जाएं।
2. नोटिस सेक्शन के तहत रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
3. ऑनलाइन आवेदन करें, लिंक पर क्लिक करें।
4. यहां अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।
5. अपने क्रेडेंशियल के जरिए लॉग-इन करें।
6. जरूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें।
7. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
8. फीस जमा करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।