
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) फरीदाबाद ने मेडिकल विभागों में स्पेशलिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी, 2025 तक चलेगी।
पद
स्पेशलिस्ट सहित अन्य
नंबर ऑफ पोस्ट
200
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम | पदों की संख्या |
स्पेशलिस्ट | 04 |
पैनलमेंट /अंशकालिक/ पूर्णकालिक सुपर स्पेशलिस्ट | 14 |
टीचिंग फैकल्टी (प्रोफेसर) | 09 |
टीचिंग फैकल्टी (एसोसिएट प्रोफेसर) | 21 |
टीचिंग फैकल्टी (असिस्टेंट प्रोफेसर) | 31 |
सीनियर रेजिडेंट | 121 |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री या डिप्लोमा, 3 साल का अनुभव या 5 साल का पोस्ट डिप्लोमा एक्सपीरियंस
एज लिमिट
अधिकतम 67 साल
सिलेक्शन प्रोसेस
इंटरव्यू के बेसिस पर
सैलरी
पद के अनुसार 67,700 – 1,37,837 रुपए प्रतिमाह
इंटरव्यू का पता
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एनएच – 3 एनआईटी, फरीदाबाद
ऐसे करें आवेदन
1.ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.inपर जाएं।
2. होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
3. नए पेज पर पहले Click here for New Registrationपर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
4. मांगी गई जानकारी दर्ज करके फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।
5. फीस जमा करें। फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।