रेलवे में अप्रेंटिस के 1104 पदों पर निकली भर्ती, मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा सिलेक्शन; 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC Gorakhpur) की ओर से अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आरआरसी गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइटapprentice.rrcner.netपर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 23 फरवरी, 2025 तय की गई है।

पद

अप्रेंटिस

नंबर ऑफ पोस्ट

1104

डिवीजन वाइस वैकेंसी डिटेल्स

यांत्रिक कार्यशाला गोरखपुर: 411 पद

सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट: 63 पद

ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट: 35 पद

यांत्रिक कार्यशाला इज्जतनगर: 151 पद

डीजल शेड इज्जतनगर: 60 पद

कैरिज एवं वैगन इज्जतनगर: 64 पद

कैरिज एवं वैगन लखनऊ जंक्शन: 155 पद

डीजल शेड गोंडा: 23 पद

कैरिज एवं वैगन वाराणसी: 75 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास

संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

एज लिमिट

न्यूनतम: 15 साल

अधिकतम: 24 साल

आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

उम्र की गणना 24 फरवरी, 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

स्टाइपेंड

अप्रेंटिस नियमों के अनुसार

फीस

जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 100 रुपए

एससी, एसटी, महिला: नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस

मेरिट लिस्ट के बेसिस पर

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन

1.रेलवेकीऑफिशियलवेबसाइट apprentice.rrcner.netपर जाएं।

2. होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

3. रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।

4. मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।

5. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

6. फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.