
राजस्थान पटवारी भर्ती नोटिफिकेशन का इंताजर कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी पद के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, कुल 2020 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार 23 मार्च, 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
पद का नाम
पटवारी
कुल पद
2020
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
- NIELIT O Level परीक्षा/COPA/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा/कंप्यूटर एप्लिकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री।
आयु सीमा
- 18 – 40 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी।
- आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा के आधार पर
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेरिट लिस्ट के बेसिस पर
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी : 600 रुपए
- ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी : 400 रुपए
वेतनमान
पे मैट्रिक्स लेवल- 5 के अनुसार
आवेदन की प्रक्रिया
- RSMSSB की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- पटवारी भर्ती 2025 सेक्शन के अंतर्गत “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- अपनी SSO ID (वन टाइम रजिस्ट्रेशन – OTR) का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।